• img-fluid

    तपोभूमि से कार्तिक मेला तक निकलेगी बाइक रैली

  • March 31, 2022

    • 5000 मोटरसाइकिल निकालने का लक्ष्य-कल शाम तक 700 बाइक का हो पाया पंजीयन

    उज्जैन। गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का गौरव दिवस मनेगा। इस अवसर पर प्रशासन और भाजपा मिलकर एक बड़ी बाइक रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं। तपोभूमि से लेकर कार्तिक मेला मैदान तक यह बाइक रैली निकलेगी। इसमें 5 हजार मोटर सायकल शामिल करने का लक्ष्य है लेकिन कल शाम तक केवल 700 बाइक का ही पंजीयन हो पाया। 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा को उज्जैन का जन्म दिवस मानते हुए बड़े आयोजन की तैयारी उज्जैन में की जा रही है। इसमें शाम को 4 बजे तपोभूमि के पास प्रतिभा सिंथेटिक्स के उद्योग का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस अवसर पर वहां 5000 बाइक पर युवा एवं शहर के आमजन मौजूद रहेंगे, जिन्हें भूमिपूजन के बाद मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे और वहाँ से रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।


    यह बाइक रैली तपोभूमि से महामृत्युंजय द्वार होती हुई, हरी फाटक होते हुए कार्तिक मेला मैदान पहुंचेगी। जहाँ पार्किंग स्थल पर सभी अपनी बाइक रखेंगे और नदी पर आयोजित होने वाले प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस बाइक रैली के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा एक ऐप बनाया गया है और इस पर पंजीयन किया जा रहा है। पहले सिर्फ बाइक को अनुमति थी लेकिन बाद में एक्टिवा स्कूटर को भी अनुमति दे दी गई है। रजिस्ट्रेशन अभी जारी है कल शाम तक स्मार्ट सिटी के इस ऐप पर 700 लोगों ने पंजीयन करा लिया है और इस ऐप पर पंजीयन कराने के लिए भाजपा भी मतदान केंद्र तक के कार्यकर्ताओं का पंजीयन कर इस रैली में बुला रही है। रैली की तैयारियों को लेकर कल कलेक्टर ने बैठक भी ली थी और अधिकारियों को निर्देश दिए थे। हरिफाटक से यह रैली बेगम बाग महाकाल होते हुए कार्तिक मेला पहुंचेगी या फिर हरिफाटक से बाईपास रोड या जयसिंहपुरा होते हुए कार्तिक मेला मैदान पहुंचेगी। दोपहर में ट्रैफिक और प्रशासन की बैठक होगी, इसके बाद ही शाम को रूट फाइनल होगा।

    Share:

    नगर निगम की बाजार वसूली में इस बार 17 लाख की वृद्धि

    Thu Mar 31 , 2022
    1 करोड़ 20 लाख रुपए की आय हुई उज्जैन। कोरोना काल के बाद नगर निगम में निगमायुक्त का पूरा ध्यान निगम की वसूली बढ़ाने में है। संपत्ति कर के साथ-साथ इस बार बाजार वसूली में भी नगर निगम पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 17 लाख रुपए अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved