img-fluid

मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर खरीदवाने का झांसा देकर जालसाज ने तीन करोड़ ठगे

March 31, 2022

  • लालघांटी स्थित तृप्ति अस्पताल के संचालक को लगाई चपत
  • वारदात के बाद अमेरिका भाग गया बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल। लालघाटी के पास स्थित तृप्ति अस्पताल के संचालक को गुजरात के तीन व्यापारियों ने कोलार के इनायतपुर में स्थित एडवांस मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर खरिदवाने का झांसा देकर तीन करोड़ रुपए की ठगी कर ली। मामला 2015 का है। उस वक्त विवादों के बाद दिल्ली स्थित कॉलेज प्रबंधन उसे बेचने के लिए कई लोगों से संपर्क किया था। उक्त मेडिकल कॉलेज को खरीदने को लेकर एक और धोखाधड़ी का केस कुछ साल पहले दर्ज हुआ था। बताया जाता है कि वर्तमान में कॉलेज भोपाल के एक प्रतिष्ठि गु्रप ने खरीद लिया है और उसका संचालन कर रहा है। कोहेफि जा थाने के एएसआई दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ. जसवीर कौर लालघाटी स्थित तृप्ति अस्पताल क संचालक हैं। 2015 में उनसे गुजरात के व्यापारी हरीश मेहता, देवांश शाह और राजेश दोसी मिले।


तीनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पतात और रिसर्च सेंटर खोलने का डॉ. कौर को झांसा दिया। इसके बाद कहा कि दिल्ली की जिस संस्था ने कोलार के इनायतपुर में एडवांस मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर खोला है, उसे बेचना चाह रहे हैं। मैं कम दाम में उक्त मेडिकल कॉलेज का सौदा आपसे करा दूंगा, क्योंकि कॉलेज को बेचने के लिए संस्था ने हम लोगों की कंपनी को अधिकृत किया है। इसके लिए तीन करोड़ रुपए एडवांस में देना होंगे, अनुबंध कर आगे कार्रवाई की जाएगी। बाकी पैसे बाद में देने के बाद जमीन सहित कॉलेज की रजिस्ट्री करा दी जाएगी।

दो करोड़ रुपए केश दिए
विवेचना अधिकारी ने बताया कि फरियादी डॉ. जसवीर कौर ने जालसाजों को तीन करोड़ रुपए जो एडवांस दिए, उसमें दो करोड़ रुपए कैश दिए थे, 95 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाते में भेजे थे। बाद में रजिस्ट्री कराने से आनाकानी करने लगे। इसके बाद कॉलेज का सौदा करने वाला मुख्य जालसाज हरेश मेहता भारत छोड़कर अमेरिका चला गया। वह कई साल से अमेरिका में ही रहने लगा है, भारत बहुत कम आता है। कई साल बीत जाने के बाद भी जब फ रियादी को पैसे नहीं मिले और कॉलेज दो बार अन्य लोगों को बिक गया, तब उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की। शिकायत जांच के बाद धोखाधड़ी, अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share:

प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो डायरियां खोलेंगी आत्महत्या के राज

Thu Mar 31 , 2022
दोस्तों ने शव को फंदे से उतारने के बाद में पुलिस को दी थी सुसाइड की सूचना भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुरी हिनौतिया में बुधवार शाम एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के कमरे से सौ पेज से अधिक की दो डायरियां मिली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved