img-fluid

प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो डायरियां खोलेंगी आत्महत्या के राज

March 31, 2022

  • दोस्तों ने शव को फंदे से उतारने के बाद में पुलिस को दी थी सुसाइड की सूचना

भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुरी हिनौतिया में बुधवार शाम एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के कमरे से सौ पेज से अधिक की दो डायरियां मिली हैं। जिसमें लड़की ने युवक से प्रेम प्रसंग से लेकर अपनी जिंदगी में चल रही तमाम बातों का जिक्र किया है। इस डायरी में फ्लिपकार्ड कंपनी में जॉब के दौरान घटना वाली तमाम घटनाओं की भी जानकारी मौजूद है। पुलिस दोनों डायरियों सहित मोबाइल फोन का परीक्षण कर रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग के चलते जान देने का लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।


एएसआई राजकुमार दुबे ने बताया कि रिचा पाराशर पिता महेश पाराशर (26) मूलत: होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी की रहने वाली थी और कलकत्ता की महिंद्रा कंपनी में प्राइवेट जॉब करती थी। रिचा का अभी वर्क फ्र ॉम होम चल रहा था। लिहाजा वह घर से ही काम कर रही थी। करीब पांच महीने पहले ही उसने हिनौतिया लक्ष्मीपुरी में कुशवाह का मकान किराए से लिया था। एएसआई दुबे ने बताया कि रिचा का एक दोस्त बुधवार शाम उसे कॉल कर रहा था, लेकिन रिचा कॉल रीसिव नहीं कर रही थी। लगातार कॉल करने के बाद भी जब रिचा ने कॉल रीसिव नहीं किया तो वह उसके घर पहुंचा था, वहां पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है। इसके बाद रिचा के दोस्त ने पड़ोस में रहने वाले आयुष पाराशर को घटना की जानकारी दी। दोनों रिचा के मकान मालिक के पास पहुंचे और किसी तरह कमरे में झांककर देखा गया। इस दौरान रिचा का शव पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटका नजर आया।

डक्ट के रास्ते किया कमरे में प्रवेश
रिचा के दोस्तों ने शव को उतारने के लिए डक्ट के रास्ते कमरे में प्रवेश किया। अंदर जाते ही रूम अनलॉक किया गया और फंदे को काटकर बॉडी को नीचे उतारा गया। जिसके बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। आयुष पाराशर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया था। आज रिचा के परिजन भोपाल पहुंच गए है। पोस्टमार्टम के बाद में शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

प्रेम प्रसंग का अनुमान
कमरे की तलाशी में पुलिस को घटनास्थल से दो डायरी और मोबाइल मिला है। डायरी में रिचा ने जिनी जिंदगी में चल रही तमाम घटनाओं सहित रोज होने वाले घटनाक्रम विस्तार से लिखे हैं। इसी डायरी में उसने पूर्व में फ्लिपकार्ड कंपनी में जॉब करने की बात लिखी है। एक युवक का इस डायरी में कई जगाह विशेष तौर पर जिक्र है। डायरी में लिखी गई भाषा से पुलिस का अनुमान है कि लड़की ने प्रेम में धोखा मिलने के बाद यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि डायरी जब्त कर ली गई है। डायरी को ठीक से पढऩे के बाद पुलिस परिजन और परिचितों के बयान दर्ज करेगी।

Share:

दुशमन को घेेरकर बोले बदमाश... हमारे लोगों पर बदमाशी करता है और चाकू से गोद डाला

Thu Mar 31 , 2022
बैरागढ़ इलाके में देर रात हुई वारदात, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की भोपाल। बैरागढ़ इलाके में बीती रात तीन बदमाशों ने एक गुट ने दूसरे बदमाश को घेर लिया। आरोपियों ने उससे कहा कि हमारे लोगों पर बदमाशी करता है, इसके बाद में फरियादी ने जान बचाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved