ग्वालियर। शहर में अक्सर राह चलते सरफिरों से लोगों का सामना होता रहता है। तीन नकाबपोश बदमाशों (masked gangsters) ने मेडीकल की पढ़ाई कर रही छात्रा पर बेवजह चाकू से हमला (unnecessarily attacked with a knife) कर दिया। घर लौट रही छात्रा के गले पर चाकू मारकर बदमाश फरार हो गए। हमलावर कौन थे और वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस बदमाशों (police gangsters) की तलाश कर रही है।
महाराजपुरा थाना (Maharajpura Police Station) क्षेत्र स्थित शताब्दीपुरम में रहने वाली दीक्षा (21) पुत्री राजीव दुबे चीन में मेडीकल की छात्रा है और कोरोना संक्रमण के चलते शहर में ही रहकर पढ़ाई कर रही है। मंगलवार को दीक्षा घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। शाम सात बजे के करीब वह सब्जी लेकर वापस घर लौट रही थी, तभी लक्ष्मीपुरर मस्जिद के पास टर साईकिल से तीन नकाबपोश बदमाश आए और उसको निशाना बनाकर गले पर चाकू से हमला कर दिया। बताया गया है कि पलक झपकते ही दीक्षा के गले पर हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गले मेें चाकू लगने से छात्रा घायल हो गई और तेज कदमों से घर पहुंची। घायल छात्रा को परिजन थाने लेकर पहुंचे और घटना के बारे में बताया।
दीक्षा ने पुलिस Maharajpura Police Station को बताया कि वह सामने से आ रहे बदमाशों को पहले से ही देखकर सर्तक हो गई थी वह उसकी तरफ ही आ रहे थे। सड़क किनारे होने के बाद भी हमलावरों से वह बच नहीं सकी। घायल दीक्षा को चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved