img-fluid

भोपाल में उमा भारती द्वारा शराब की दुकान में तोड़फोड़ के कुछ दिनों बाद उसी क्षेत्र में खुलेगी नई दुकान

March 30, 2022


भोपाल । भाजपा की वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of MP) उमा भारती (Uma Bharti) द्वारा भोपाल (Bhopal) के बरखेड़ा पठानी इलाके (Barkheda Pathani Area) में एक शराब की दुकान (Liquor Shop) पर पथराव करने (Ransacked) के दो हफ्ते बाद (After 2 weeks), इलाके में एक नई शराब की दुकान (A New Liquor Shop) खुलने वाली है (Will Open) ।


एक शराब की दुकान निर्माणाधीन है, जहां 1 अप्रैल से स्थानीय और विदेशी दोनों तरह की शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसके बावजूद स्थानीय लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, नई शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।बरखेड़ा पठानी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पहले से ही दो-तीन शराब की दुकानें हैं और नई दुकान रिहायशी कॉलोनी के पास है। नई दुकान अवधपुरी आवासीय कॉलोनी और बरखेड़ा पठानी को जोड़ने वाली सड़क पर मौजूदा शराब की दुकान से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर होगी।

आस-पास की आवासीय कॉलोनियों में महिलाओं ने नई शराब की दुकान का विरोध करते हुए कहा कि पुरानी आवासीय कॉलोनियों से दूर थी, लेकिन नई अवधूरी के वेस्ट ब्लॉक से मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर है। अवधपुरी के वेस्ट ब्लॉक में महिलाओं के एक समूह का कहना है, “हमने इसका विरोध किया था, लेकिन हमें किसी ने नहीं सुना।”

भारती, (जो पार्टी शासित मध्य प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर रही हैं) ने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उन्हें शराब और ड्रग्स के उपयोग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने के अपने वादे की याद दिलाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तब स्थानीय प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर शराब की दुकान बंद करने की चेतावनी दी थी। उन्होंने 13 मार्च को बरखेड़ा पठानी के आजादपुर इलाके में स्थित एक दुकान में शराब की बोतलों पर पथराव किया था।

Share:

सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताई चिंता, सीएम गहलोत से की बात

Wed Mar 30 , 2022
नई दिल्ली/जयपुर । प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से बात की (Spoke) और सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) में लगी आग पर (Over the Fire) चिंता व्यक्त की (Expressed Concern) और हरसंभव मदद की पेशकश की (All Possible Help Offered)। अलवर जिले के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved