• img-fluid

    3 साल के दलित बच्‍चे के नाम पर ये सरकार शुरू करने वाली है योजना, इमोशनल कर देगी वजह

  • March 30, 2022


    नई द‍िल्‍ली: कर्नाटक सरकार ने ‘विनय समरस्‍य योजना’ (Vinaya Samarasya Yojana) की घोषणा की है जो राज्य भर की ग्राम पंचायतों में छुआछूत को मिटाने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम है. इस योजना को चालू करने की वजह बहुत ही भावात्‍मक है.

    3 वर्षीय दलित विनय के नाम पर रखा गया स्‍कीम का नाम
    Indian Express की खबर के अनुसार, इस योजना का नाम 3 वर्षीय दलित विनय के नाम पर रखा गया है जिसके परिवार को पिछले साल सितंबर में गांव के नेताओं द्वारा बच्‍चे के अपराध के लिए 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था. ये बच्‍चा एक स्थानीय मंदिर में घुस गया था, ज‍िसके अपराध की सजा पूरे पर‍िवार को दी गई. ये घटना कोप्पल जिले के मियापुर गांव की है.

    14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर शुरू होगी स्‍कीम
    कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने सोमवार को राज्य विधानसभा को बताया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर ‘विनय समरस्‍य योजना’ शुरू करेंगे. वे इसके वर्चुअल उद्घाटन के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात कर रहे हैं.


    बजट में भी शाम‍िल है ये योजना
    पुजारी ने सदन को बताया कि ‘विनय समरस्‍य योजना’ का नाम दलित लड़के विनय के नाम पर रखा गया है. राज्य में अस्पृश्यता उन्मूलन के उद्देश्य से 2022-23 के लिए हाल ही में घोषित कर्नाटक बजट में इस योजना को शामिल किया गया था.

    गांव छोड़कर भागने को मजबूर हो गए थे व‍िनय के पर‍िवार वाले
    ऐसा लगता है कि विनय परिवार की दुर्दशा और भी विकट हो गई है. जैसे ही उन पर जुर्माना लगाने की खबरें सुर्खियों में आईं तो स्थानीय रूप से प्रभावी गनीगा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले गांव के नेताओं ने पीड़ित दलित परिवार का सामाजिक बहिष्कार शुरू कर दिया. इसकी चपेट में आकर परिवार नवंबर में अपना घर और कृषि भूमि छोड़कर गांव से भागने को मजबूर हो गया.

    विनय के पिता चंद्रशेखर शिवप्पादासरा ने कहा, “मेरे बेटे के नाम पर एक सरकारी कार्यक्रम का नाम रखने से कुछ नहीं बदलेगा. इस कुप्रथा (अस्पृश्यता) को खत्म किया जाना चाहिए.” बता दें कि मियापुर में 1,500 लोगों की आबादी है जिनमें ज्यादातर गनीगा समुदाय के लोग हैं. इनमें केवल 91 ग्रामीण, दलित समुदाय के हैं.

    Share:

    PNB और Axis बैंक के ग्राहकों के लिए काम की खबर, अप्रैल से बदल जाएंगे बड़े नियम

    Wed Mar 30 , 2022
    नई द‍िल्‍ली: एसबीआई के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी अपने पेमेंट से जुड़े न‍ियमों में बदलाव करने जा रहा है. अगर आप भी पीएनबी कस्‍टमर हैं तो यह खबर आपके ल‍िए बहुत जरूरी है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अब पॉज‍िट‍िव पे स‍िस्‍टम (Positive Pay System- PPS) लागू करने जा रहा है. हालांकि पीएनबी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved