नई दिल्ली।
देश (Country) में पहली प्रदूषणरहित हाइड्रोजन कार (Pollutionless Hydrogen Car) आ गई है। सबसे पहले केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने इस पर सवारी की और वे संसद (Parliament) भी इसी कार में आए।
इस कार को टोयोटा कंपनी (Toyota Company) के पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तहत बनाया गया है और इसमें एडवांस फ्यूल सेल (Advance Fuel Cell) लगाया गया है। यह एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है। इसी बिजली से कार चलती है। उत्सर्जन के रूप में इस कार से सिर्फ पानी निकलता है। जैसे ही गडकरी (Gadkari) इस कार में सवार होकर संसद पहुंचे यह कार लोगों का आकर्षण का केन्द्र बन गई। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है। उन्होंने कहा कि यह कार भारत का फ्यूचर है। पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है, लेकिन हाइड्रो फ्यूल सेल कार से बिलकुल भी प्रदूषण नहीं होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved