• img-fluid

    विल स्मिथ के थप्पड़ कांड के बाद पत्नी जेडा ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कही ये बात

  • March 30, 2022


    डेस्क। 94वें अकेदमी पुरस्कार का आयोजन सोमवार को हुआ था, जिसमें विल स्मिथ ने अपनी पत्नी का मजाक बनाए जाने पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। इस मामले पर दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, लेकिन जेडा ने अब तक चुप्पी साध रखी थी। इस मामले को लेकर पहली बार विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी।

    जेडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर एक पोस्ट साझा किया। उस तस्वीर में लिखा था कि यह हीलिंग का मौसम है और मैं इसके लिए ही मैं यहां हूं। इससे पहले जेडा ने अपने ऑस्कर के लुक की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए थे, लेकिन उन्होंने अवॉर्ड नाइट में पति विल द्वारा कॉमिडेयन को मारे गए थप्पड़ पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। अब मंगलवार (29 मार्च) को जो पोस्ट जेडा ने शेयर किया है, जिसे थप्पड़ कांड से ही जोड़कर देखा जा रहा है।


    दरअसल, कॉमेडियन क्रिस रॉक ने अवॉर्ड नाइट के दौरान विल स्मिथ की पत्नी के मुंडा सिर का मजाक बनाया था। क्रिस रॉक ने साल 1997 में आई डेमी मूर की फिल्म ‘जीआई जेन’ का जिक्र करते हुए कहा था कि अब जेडा जीआई जेन 2 का इंतजार नहीं कर सकती। इसी बात को लेकर विल भड़क गए और स्टेज पर जाकर रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि बाद में उन्होंने माफी भी मांगी।

    आपको बता दें कि जेडा ने कुछ साल पहले ही अपने टॉक शो के दौरान बताया था कि उन्हें एलोपेसिया एरीटा नाम की बीमारी है, जो एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। इस बीमारी में सिर से बाल जगह-जगह से कम होने लगते है। इसका पता चलने के बाद ही उन्होंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला लिया था।

    Share:

    सेबी ने कराया बाबा को शीर्षासन, निवेशकों में मची भगदड़

    Wed Mar 30 , 2022
    इंदौरी कम्पनी रुचि सोया के एफपीओ को लेकर जारी एसएमएस ने किया कबाड़ा, पतंजलि को हरिद्वार में एफआईआर दर्ज करवाकर पल्ला झाडऩा भी पड़ा इंदौर। दिवालिया इंदौरी रुचि सोया कम्पनी (Indori Ruchi Soya Company) को औने-पौने दामों पर बाबा रामदेव की पतंजलि (Baba Ramdev’s Patanjali) ने खरीदा और बैंकों को हजारों करोड़ रुपए की टोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved