उज्जैन।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur of Chhattisgarh) जिले के ग्राम देवरी खुर्द निवासी एक युवक शराब छोड़ने की मन्नत लेकर सोमवार को उज्जैन महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) दर्शन करने आया। लत छोड़ने के संकल्प के एक दिन पूर्व उसने इतनी शराब पी ली, कि उसकी मौत हो गई।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय उरन्जय राय पिता जयप्रकाश ने नई सड़क स्थित शराब दुकान से सोमवार रात को शराब ली और जमकर पी। उसके बाद बेहोश होकर दुकान के समीप ही गिर गया। उसे मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved