img-fluid

अब किसानों की अंगुलियों पर होगी हर जानकारी, सुपर ऐप लाने की तैयारी में सरकार

March 29, 2022

नई दिल्ली: जिस तरह से दुनिया भर में डिजिटल उपयोगिता बढ़ती जा रही है, ऐसे में किसानों के विकास और उनकी सहूलियत के लिए उनका डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ा होना बेहद ज़रूरी है. इसी के चलते सरकार किसानों के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि इस ऐप में कई डिजिटल संस्थाएं और मौजूदा मोबाइल ऐप्स को भी शामिल किया जाएगा. इस तरह से यह ऐप एक तरह का प्लेटफार्म होगा, जहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की समस्याओं के समाधान मिल सकेंगे.

यानी नए शोध से लेकर विकास, मौसम, बाजार अपडेट, उपलब्ध सेवाएं, सरकारी योजनाएं और जलवायु के क्षेत्र से जुड़ी हर जानकारी किसानों को एक ही ऐप के माध्यम से मिल सकेगी. कृषि मंत्रालय किसान सुविधा, पूसा कृषि, एमकिसान, फार्म ओ पीडिया, क्रॉप इन्श्योरेंस एंड्राइड एप, एग्रीमार्केट, इफ्को किसान और आईसीएआर कृषि ज्ञान जैसे तमाम ऐप्स को एक साथ जोड़ने के बारे में विचार कर रहा है.


अधिकारियों का कहना है कि सुपर ऐप के तहत सारी ऐप्स के आ जाने से किसानों को सेवाएं चुनने में मदद होगी. इस ऐप को लाने का मकसद ही यही है कि किसानों को संबंधित ऐप को खोजने में आसानी रहे. हाल ही में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सुपर इस ऐप की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की है.

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में ये सुपर ऐप लॉन्च हो सकता है. यही नहीं इस सुपर ऐप का इस्तेमाल किसानों को फसल उत्पादन और नई तकनीक के बारे में जानकारी देने में भी किया जाएगा. इस ऐप के जरिये वैज्ञानिक सीधे किसानों से संपर्क बना सकेंगे. इस तरह बाजार से लेकर फसल विकास तक सभी जानकारी किसानों की अंगुलियों पर होगी. उम्मीद है कि अब तक डिजिटल दुनिया से थोड़ा कम जुड़ा कृषि क्षेत्र भी इस ऐप के लांच होने के बाद आनेवाले समय में हाईटेक बन सकता है.

Share:

बॉम्बे हाईकोर्ट से नारायण राणे को मिली राहत, BMC ने दिया था बंगले के अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश

Tue Mar 29 , 2022
मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र सरकार के अधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी ने हाई कोर्ट को जानकारी दी कि राणे के बंगले में तोड़क कार्रवाई करने के आदेश को वापस ले लिया गया है. राणे के बंगले में अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई करने के लिए बीएमसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved