नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और सुजैन खान (Hrithik Roshan and Sussanne Khan) काफी समय पहले ही एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद रिश्ता टूटने के बाद भी इन दोनों के बीच कडवाहट नहीं आई है, जिसका सबूत कई मौकों पर मिल चुका है। एक बार फिर से सुजैन खान (Sussanne Khan) के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है। इस वीडियो में ऋतिक रोशन नही, बल्कि कोई और है।
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुजैन अपने दोस्तों के साथ पार्टी के बाद स्पॉट हुईं। इस दौरान वो अपनी गाड़ी में जाने से पहले सभी को सी ऑफ करती दिखाई दीं, लेकिन जिस अंदाज में सुजैन और अर्सलान (Arslan) ने एक दूसरे को गुड बाय किया वो बेहद खास है और दोनों की करीबियों के बारे में काफी कुछ बयां कर रहा है।
बता दें कि इस दौरान सुजैन और अर्सलान Arslan कैमरों की परवाह किए बिना एक दूसरे को बार-बार गले लगाते और किस करते दिखाई दिए। यहां तक की अर्सलान ने जब उन्हें गाड़ी में बैठा दिया और गाड़ी चलने लगी तब भी सुजैन उन पर प्यार बरसाती दिखाई दीं।
View this post on Instagram
अर्सलान ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट रहे अली गोनी के भाई हैं. अर्सलान ने कुछ दिनों पहले ही ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं’ साइन की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल की सुजैन पिछले एक साल से अर्सलान को जानती हैं। दोनों की पहली मुलाकात टीवी इंडस्ट्री से जुड़े एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. माना जा रहा है कि अब दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved