img-fluid

राष्ट्रपति इंदौर जिले को करेंगे राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित

March 28, 2022

  • पश्चिम जोन में इंदौर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

इंदौर। पांच बार देश के सबसे स्वच्छ शहर (clean city) घोषित हुए इंदौर के खाते में एक और उपलब्धि अर्जित हुई है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद (President Shri Ram Nath Kovind) 29 मार्च को दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में इंदौर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार- 2020 में पश्चिम जोन में इंदौर सर्वश्रेष्ठ जिला (Indore Best District) रहा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सेंट्रल ग्राउंडवाटर टीम (Central Groundwater Team) द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था। इसमें कई मापदंडों पर इंदौर खरा उतरा। जल संरक्षण, वॉटर रीसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि घटको का टीम द्वारा अवलोकन किया गया।


सर्वे के दौरान टीम ने इंदौर नगर निगम द्वारा सभी सीवरेज प्लांट की टेपिंग,आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अवशिष्ठ मल-जल को उपचार के बाद ही पयार्वरण में छोड़े जाने,वेस्ट-वॉटर का पुन: उपयोग आदि गतिविधियों की प्रशंसा की। सर्वे में पाया गया कि इंदौर में 16 हजार प्राइवेट प्रतिष्ठानों में रूफटॉप वाटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं।

इसी तरह 1500 शासकीय कार्यालयों में भी वॉटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत तालाब, चेक डैम निर्माण एवं जल संरक्षण उपायों से आया पानी के स्तर में बदलाव का भी आकलन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कल इंदौर की ओर से सांसद श्री शंकर लालवानी राष्ट्रीय जल पुरस्कार को ग्रहण करेंगे।

Share:

80 प्रतिशत से अधिक खरीद आदेश रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों को दिया गया : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को कहा कि रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSUs) को कमजोर करने की कोई कोशिश नहीं की गई (No Attempt was made to Weaken), बल्कि 80 फीसदी से ज्यादा (More than 80 percent) खरीद (Purchase) डीपीएसयू (DPSUs) से की गई है। कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved