उज्जैन। आज से पूरे जिले में समर्थन मूल्य की खरीदी का काम शुरू होगा। जिले के सभी सेंटरों पर आज सुबह तक खरीदी की तैयारियाँ की जा रही थी, अब तक 1 लाख 5 हजार किसानों ने फसल बेचने के लिए अपना पंजीयन मार्केटिंग सोसायटियों में कराया है। इस बार गेहूँ की बंपर आवक हो रही है। मंडी में 40 हजार बोरी के करीब रोज बिकने आ रहा है और किसानों को गेहूँ के अच्छे दाम मिल रहे हैं। क्वालिटी के अनुसार 2100 से 2300 रुपये तक के भाव किसानों को मिल रहे हैं और समर्थन मूल्य की खरीदी में सरकार द्वारा 2015 रुपए का भाव तय किया गया है। ऐसे में रुपए से लेकर 300 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव अधिक मिल रहे हैं। ऐसे में किसानों की समर्थन मूल्य में फसल बेचने में रुचि कम है। इसी के चलते इस बार एक लाख पंजीयन ही हो पाए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि जिन किसानों के पास गेहूँ बहुत खराब क्वालिटी के होंगे, वहीं समर्थन मूल्य में बेचने आएँगे। जिले का अच्छा माल तो मंडियों में आ चुका है और यहाँ से निर्यात भी किया जा चुका है। अब आज से समर्थन मूल्य की खरीदी शुरू हो रही है। किसानों को लुभाने के लिए सरकार कह रही है कि किसान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, जबकि सरकार के पास 4 साल का गेहँू का स्टाक भरा पड़ा है फिर भी गेहूँ खरीदे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पहले भी सरकार ने खूब गेहूँ खरीदा था और सरकार के पास रखने के लिए वेयर हाउस नहीं थे। ऐसे में नानाखेड़ा स्टेडियम में खुले में यह गेहूँ रखे गए थे जो बाद में गीले हो गए और खराब हो गए थे, अब फिर सरकार थोक बंद खरीदी करने जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved