नई दिल्ली। IPL की धमाकेदार शुरुवात हो गई है । इस साल आईपीएल (IPL) में 2 नयी टीमों ने हिस्सा लिया है लखनऊ और गुजरात। दोनों ही टीमें अच्छी दिखाई दे रही है खास करके लखनऊ की टीम जिसमे कई बड़े नाम दिखाई दे रहे है। इंडियन प्रीमियर (Indian Premiere) लीग (IPL) 2022 सीजन में आज एक ही मैच खेला जाएगा।
बताया जा रहा है कि यह मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। यह दोनों आईपीएल की नई टीमें हैं और अपना पहला मैच भी एकदूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी। इस टीम में केएल राहुल को कप्तान ज़िम्मेदारी मिली है की वह लखनऊ को फाइनल तक ले जाए और पहले ही सीजन में विजेता बनाए।
आपको बता दें कि गुजरात टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथ में है, जबकि लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं। हार्दिक पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे, जबकि राहुल पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका लगा है, पहले टीम के हाथ से निश्चित लग रही जीत फिसली, उसके बाद धीमी ओवरगति के कारण कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
गुजरात टाइटन्स
हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, रिद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, डोमिनिक लॉकहम, जैम, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान , राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई, वरुण आरोन, यश दयाल
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल, मनन वोरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डेकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंत यादव, अंकित राजपूत, अवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण, आयुष बडोनी , दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved