• img-fluid

    ऑस्कर से चूकी भारतीय फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को मिला ऑस्कर

  • March 28, 2022

    लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में में ऑस्कर पुरस्कार समारोह (94th Academy Awards) चल रहा है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी(Best documentary feature category) में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला है। भारतीय फिल्म राइटिंग विद फायर(Writing with Fire) को भी इस श्रेणी में नामांकित किया गया था। हालांकि यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में नाकामयाब रही। ‘राइटिंग विद फायर’ (Writing with Fire) का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है। ‘राइटिंग विद फायर’ में दिखाया गया है कि एक महिला पत्रकारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

    बेस्ट फिल्म बनी कोडा
    ‘कोडा’ को बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। कोडा की पूरी कास्ट को ऑस्कर में स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। इस फिल्म की कहानी में चार सदस्यों वाले एक परिवार के तीन लोग बधिर हैं। चौथा किरदार गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है और वह कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेता है।



    जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर
    The Eyes of Tammy Faye के लिए जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

    विल स्मिथ बने बेस्ट एक्टर
    किंग रिचर्ड के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेते हुए स्मिथ इमोशनल हो गए। रिचर्ड विलियम्स नामक उस पिता की कहानी जिसने अपनी बेटियों के जन्म से पहले ही 78 पेज का उनका पूरा करियर प्लान लिख डाला था। फिल्म के निर्देशक रीनाल्डो मारकस ग्रीन और इसे लिखा है जैक बैलिन ने।

    Jane Campion बने बेस्ट डायरेक्टर
    जैन कैंपियन को ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस कैटेगरी में पॉल थॉमस एंडरसन, केनेथ ब्रनाघ, स्टीवन स्पीलबर्ग, रुसुके हमागुची भी नामांकित थे।

    बिली एलीश को नो टाइम टू डाय के लिए ऑस्कर
    बिली एलीश को जेम्स बॉन्ड के गाने नो टाइम टू डाय के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला है। बिली का यह पहला अकादमी पुरस्कार है।

    Share:

    Oscars 2022: पत्नी पर मजाक सहन नहीं कर पाए विल स्मिथ, ऑस्कर स्टेज पर ही Chris Rock को जड़ा मुक्का

    Mon Mar 28 , 2022
    डेस्क। सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े समारोह ऑस्कर का आयोजन का इंतजार हर कलाकार और कला की दुनिया से जुड़े इंसान को होता है। दुनियाभर के सितारे यहां शिरकत करते हैं, जहां यह शो अपनी शानो-शौकत के लिए जाना जाता है तो वहीं कई बार इस शो में भी विवाद देखने को मिल ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved