नई दिल्ली: बीरभूम में हत्याकांड Birbhum Violence को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उत्तर बंगाल दौरे के दौरान सिलीगुड़ी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीरभूम की घटना दुखद है. राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. ओसी और एसडीपीओ को निलंबित किया गया है. 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन जिस तरह से घटना को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है.
बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह नरसंहार एक बड़ा षड़यंत्र था, ताकि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गये पेट्रोल की कीमत, दवा की कीमत के खिलाफ विरोध नहीं कर पाए. लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सीबीआई जांच का स्वागत करती है, लेकिन यदि सीबीआई बीजेपी और सीपीएम के इशारे पर काम करेगी, तो इसके खिलाफ आंदोलन होगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि यदि कोई बंगाल को बदनाम करेगा. बंगाल की मां, भाई और बहन को बदनाम करेंगे, तो अगले दिन इसका फैसला लोग रहेंगे. इसका जवाब राज्य की जनता देगी. उन्होंने कहा कि जितना भी गाली देना है. उन्हें दे, लेकिन यदि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जाएगी, तो वह इसका जवाब देंगी.
आग में डाला जा रहा है घी, जबकि टीएमसी नेताओं की हुई है हत्या
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग आग में घी डालने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है. वह भी टीएमसी का था और जिसने हत्या की है, वह भी टीएमसी का है. जिस घर आग लगी है. वह भी टीएमसी नेता की है. मेरा हाथ, मेरा पांव और सिर कटा और मुझे ही गाली दी जा रही है. पुलिस ने गलती थी. हत्या होने के बाद पुलिस के ओसी और एसडीपीओ को निलंबित किया गया है. तृणमूल ब्लॉक सभापति को गिरफ्तार किया गया है. 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ितों को आर्थिक मदद दी गई है. दो मोहल्ले के बीच झगड़ा होगा, तो क्या मुझे दोष देंगे ?
उन्नाब और लखीमपुर मामले की क्यों नहीं हुई सीबीआई जांच
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्नाब में एक लड़की गवाही देकर निकल रही थी. अल्पसंख्यक महिला की आग लगा कर हत्या कर दी गयी. लखीमपुर में किसान आंदोलन कर रहे थे. मंत्री के बेटे ने गाड़ी चलाकर हत्या कर दी. असम में एनसीआर और एनपीआर के दौरान और दिल्ली में कितने लोग मारे गये? कर्नाटक में जो घटना घटी, क्या उन घटनाओं की सीबीआई जांच हुई है?
उन्होंने कहा कि बीरभूम की घटना बड़ी साजिश है. इस घटना की जांच हो. सीट अच्छा काम कर रही थी. सीबीआई जांच का आदेश देकर अच्छा किया. राज्य सरकार सीबीआई से सहयोग करेगी, लेकिन यदि सीबीआई बीजेपी और सीपीएम के इशारे पर काम करेगी, तो रास्ता में उतर कर आंदोलन उतरेंगे. नोबेल पुरस्कार चोरी, नंदीग्राम 14 लोगों की हत्या, नेताई में 7 लोगों की हत्या की सीबीआई जांच हुई थी, लेकिन अभी तक इस मामले की सुलह नहीं हो पाई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved