• img-fluid

    The Kashmir Files: CM केजरीवाल के कमेंट से नाराज अनुपम खेर, बोले- ‘अनपढ़-गंवार भी ऐसी बातें नहीं करते..’

  • March 27, 2022


    नई दिल्ली: एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की एक बात दिल पर लग गई है. सीएम केजरीवाल ने अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर एक कमेंट कर डाला था, जिसके बाद अब अनुपम खेर ने इसका जवाब दिया है.

    एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली असेंबली में ‘स्टैंडअप कमेडियन जॉब’ करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सीएम को ऐसे हास्यास्पद नहीं होना चाहिए. अनुपम खेर ने गुस्साते हुए सीएम के लिए कहा कि ‘ऐसे तो अनपढ़-गवार शख्स भी बात नहीं करता.’

    गुस्से में दिल्ली सीएम पर बरसे अनुपम खेर
    टाइम्स नाऊ के मुताबिक, अनुपम खेर ने कहा- ‘केजरीवाल के स्टेटमेंट के बाद तो हर हिंदुस्तानी को ये फिल्म देखने के लिए थिएटर की तरफ रुख करना चाहिए. इस तरह के इंसेंसेटिव कमेंट का यही करारा जवाब है. वे बेदर्द हैं, उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं के बारे में एक बार भी नहीं सोचा, जिनसे उनके घर छीन लिए गए. उनके बारे में नहीं सोचा जिन महिलाओं का बलात्कार हुआ, जिन लोगों की हत्याएं हुईं.’


    एक्टर ने गुस्साते हुए आगे कहा- ‘उनके पीछे खड़े लोग हंस रहे थे. यह तो बहुत शर्मनाक है. यह स्टेट असेंबली में भी हुआ. अगर उन्हें राजनैतिक परेशानियां खड़ी करनी हैं तो बीजेपी या पीएम से करें. लेकिन कश्मीर फाइल्स को लेकर ऐसा करना सही नहीं है, खास तौर पर जब लोगों ने ‘द कश्मीर फाइल्स को अपना लिया है.’ इस फिल्म को प्रॉपेगेंडा फिल्म बताया जा रहा है, झूठा कहा जा रहा है, मुझे लगता है कि ये वाकई में शर्मनाक है.’

    क्या है मामला?
    बता दें, अरविंद केजरीवाल ने सभा में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कमेंट किया था और कहा था कि ‘वे लोग फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं. उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए. फिल्म अपनेआप ही फ्री हो जाएगी और हर कोई इस फिल्म को देख भी लेगा. कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर कमाई कर रहे हैं. और आप (बीजेपी) लोग उनके पोस्टर चिपका रहे हैं.’

    Share:

    मौसम ने बदला रुख, गर्म हवाएं कर रहीं पसीना-पसीना

    Sun Mar 27 , 2022
    सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा पारा, रात में बेचैनी बरकरार इस सप्ताह 39 डिग्री को पार कर सकता है पारा इंदौर। हवाओं का रुख बदलते ही मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। आसमान में बादल साफ हो गए हैं। अब गर्म हवाएं पसीना-पसीना कर रही हैं। रात के समय आगे और बेचैनी लाएंगी। गुजरात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved