img-fluid

Elon Musk की नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करने की योजना, बताया- गंभीरता से कर रहे हैं विचार

March 27, 2022


मुंबई: टेस्ला इंक (Tesla) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एलॉन मस्क (Elon Musk) नया सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म विकसित करने पर गंभीर रूप से विचार कर रहे हैं. अरबपति उद्योगपति ने शनिवार को एक ट्वीट करके यह कहा है. मस्क ट्विटर (Twitter) पर एक यूजर का जवाब दे रहे थे, जिसका सवाल था कि क्या वह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे, जिसमें ओपन सोर्स एल्गोरिथम शामिल हो.

और जो अभिव्यक्ति की आजादी को प्राथमिकता दे और जहां प्रोपेगेंडा कम से कम हो. मस्क ट्विटर के एक एक्टिव यूजर हैं. और वे पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और उसकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं. उन्होंने कहा है कि कंपनी अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांतों का पालन करने में असफल रही है और इसलिए लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है.

मस्क ने ट्विटर पर किया था पोल
इससे एक दिन पहले उन्होंने एक ट्विटर पोल किया था, जिसमें मस्क ने यूजर्स से पूछा था कि क्या वे विश्वास करते हैं कि ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी के सिद्धांत का पालन करता है, जिसमें 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने नहीं वोट किया था. उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि इस पोल के नतीजे महत्वपूर्ण होंगे. कृप्या ध्यान से वोट करें.


अगर मस्क नए प्लेटफॉर्म बनाने पर काम करते हैं, तो वे उन टेक्नोलॉजी कंपनियों के बढ़ते पोर्टफोलियो में शामिल होंगे, जो खुद को अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थक बताती हैं और जिन्हें उन यूजर्स को लाने की उम्मीद है, जिन्हें लगता है कि उनके विचारों को ट्विटर, मेटा प्लेटफॉर्म के फेसबुक और अल्फाबेट के स्वामित्व वाले गूगल के यूट्यूब पर दबाया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले एलॉन मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी SpaceX की स्टारलिंक सैटलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को यूक्रेन में एक्टिवेट कर दिया गया है. कीव के एक अधिकारी ने मस्क से युद्ध से जूझ रहे देश में स्टेशन लगाने की अपील की थी. मस्क ने ट्वीट किया कि स्टारलिंक सर्विस अब यूक्रेन में एक्टिव है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा और टर्मिनल अभी रास्ते में हैं. इस ट्वीट से कुछ घंटे पहले यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन मिनिस्ट Mykhailo Fedorov ने मस्क से अपील की थी कि वे यूक्रेन में स्टारलिंक की सेवाएं उपलब्ध करें.

Share:

1 अप्रैल से इस पेंशन स्कीम के रेट में हो सकता है बदलाव, SCSS के बराबर मिलेगा रिटर्न

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली: इस रिपोर्ट में हम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) की बात करेंगे. यदि आप रिटायर्ड कर्मचारी हैं या रिटायर होने वाले हैं और पीएम वय वंदना योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है. 1 अप्रैल 2022 को इस स्कीम की ब्याज दर निर्धारित होनी है. हो सकता है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved