नई दिल्ली। iQoo ने चीन में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo U5x लॉन्च किया है। iQoo की ओर से यह एक बजट 4G स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। iQoo U5x एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS पर रन करता है। फोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट्स में आता है। फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले है जिसका स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है।
iQoo U5x भारत में कीमत
iQoo U5x को चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 10,700 रुपये) है और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 (लगभग 13,100 रुपये) है। iQoo का यह अफॉर्डेबल हैंडसेट दो कलर वेरिएंट्स- पोलर ब्लू और स्टार ब्लैक में आता है। भारत में स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें रियर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। यह सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। फ्रंट में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है।
iQoo U5x की बॉडी पॉलीकार्बोनेट से बनी है। इसकी दाईं स्पाइन पर पावर बटन दिया गया है जिस पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
iQoo U5x में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके लिए दावा किया गया है कि यह 28.5 दिनों तक की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ देता है। गेमिंग के दौरान फोन को एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसा कहा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved