नई दिल्ली । हिन्दू धर्म में हर दिन को एक विशेष भगवान का माना जाता है, जैसे सोमवार भगवान शिव को समर्पित है तो मंगलवार बजरंगबली और बुधवार गणपती बप्पा को. इसी तरह रविवार के दिन को सूर्यदेव (Surya Dev) का माना जाता है. इसी चलते इन दिनों में उन कार्यों को करने से बचा जाता है जो इन देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) को अप्रिय होते हैं और क्रोधित (angry) कर सकते हैं. निम्न ऐसी ही कार्यों की सूची है जिन्हें रविवार के दिन करना गलत माना जाता है और कहा जाता है कि इन्हें इस दिन करने पर जीवन में दरिद्रता आती है।
रविवार को ना किए जाने वाले काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved