कीव/मास्को। यूक्रेन युद्ध(Russia Ukraine War) में परमाणु हथियारों (nuclear weapons) के इस्तेमाल का खतरा अब तक टला नहीं है। एक अमेरिकी रक्षा (american defense) अधिकारी ने बताया, रूस (russia) ने उत्तर अटलांटिक इलाके में कई परमाणु पनडुब्बियां तैनात की हैं। ये पनडुब्बियां एक साथ 16 परमाणु मिसाइलें (16 nuclear missiles) ले जाने में सक्षम हैं। इस बीच, सैन्य अभियान विफल रहने के बाद रूस ने राजधानी कीव समेत पूरे यूक्रेन (Ukraine) पर कब्जे की योजना (Plan)से पीछे हटने के संकेत दिये हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, कि वह अब सिर्फ दोनबास इलाके को मुक्त कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
अमेरिकी अधिकारी ने रूसी इरादों पर कहा कि वह जॉर्जिया के रास्ते दोनबास में सेना तैनाती बढ़ा रहा है। हालांकि कितनी सेना इस इलाके में तैनात की गई है इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। अधिकारी ने यह भी बताया कि रूसी सेना ने फिलहाल कीव में हमले रोक दिए हैं और बढ़त वाले इलाकों में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। रूस ने भी शनिवार को संकेत दिए कि वह यूक्रेन के बाकी इलाकों को छोड़कर दोनबास को मुक्त कराने पर ध्यान केंद्रित करेगा। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सर्गेई रुदस्कोई ने कहा कि यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है और उसने यूक्रेन की सैन्य क्षमता को तकरीबन नष्ट कर दिया है। दोनबास के दोनेस्क और लुहांस्क में बड़ी संख्या में रूसीभाषी लोग रहते हैं और ये यूक्रेन से अलग होने का अभियान चला रहे हैं। 24 फरवरी को इस इलाके को मुक्त कराने के नाम पर ही पुतिन ने सैन्य अभियान शुरू किया था। रूस 2014 से ही इस इलाके को यूक्रेन से काट कर अलग करना चाहता है। हालांकि रूस ने स्पष्ट नहीं किया है कि बाकी यूक्रेन से वह सेना वापस लेगा या नहीं। अब भी उसके हजारों सैनिक कीव, खारकीव, जैपोरिझिया, सुमी, मैरियूपोल, मेलितोपोल, खेरसान में मौजूद हैं। मैरियूपोल पर कब्जे के लिए रूस प्रयास कर रहा है क्योंकि लुहांस्क, दोनेस्क से जमीनी रास्ते से मैरियूपोल होते हुए क्रीमिया तक पहुंचा जा सकता है जो पहले ही रूस के कब्जे में है।