इंदौर। यातायात पुलिस (Traffic police) ने कल व्हाइट चर्च चौराहा पर रेड सिग्नल (red signal) का उल्लंघन करते एक दोपहिया वाहन चालक को रोका। टीम ने वाहन चालक के आरएलवीडी चालान की जांच की तो उक्त दोपहिया वाहन के 43 आरएलवीडी चालान निकले। टीम ने मौके पर वाहन चालक से 10 चालान की वसूली की।
सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने बताया कि चौराहे पर टीम ने कार्रवाई के दौरान उक्त दोपहिया वाहन चालक को नियम तोडऩे पर रोका तो इतने अधिक रेड सिग्नल उल्लंघन के चालान देख मौके पर 10 चालान के 5 हजार रुपए वसूले गए। साथ ही वाहन मालिक को इस हिदायत के साथ छोड़ा गया कि एक महीने के भीतर वे बचे चालान की पूरी राशि भरें, अन्यथा उनका वाहन जब्त किया जाएगा।
बस के 18 आरएलवीडी चालान
टीम ने व्हाइट चर्च पर कार्रवाई के दौरान ही एक बस को रोका, जो एग्रीकल्चर कॉलेज की ओर से आकर सरवटे की तरफ जा रही थी। बस ने रेड सिग्नल का उल्लंघन किया तो यातायात टीम ने रोककर उसके चालान की जानकारी निकाली। बस के 18 आरएलवीडी चालान निकले, जिसका शुल्क 9000 रुपए मौके पर ही वसूला गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved