नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel price) में शनिवार को फिर बढ़ोतरी (Petrol Diesel Price increase) की गई है। इस हफ्ते पांच दिन में चौथी बार कीमत बढ़ाई गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel)की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई। जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कई दिनों तक इजाफा हो सकता है।
देश में करीब साढ़े चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसमें आखिरी बदलाव चार नवंबर यानी दिवाली के दिन हुआ था। उसके बाद सीधे 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई। फिर 23 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया जबकि 25 मार्च को फिर इसमें 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई। आज फिर इसमें इजाफा हो गया।
इससे पहले मूडीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। देश में दिवाली यानी चार नवंबर के बाद पहली बार 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ था।
अभी कितनी बढ़ सकती है कीमत
मूडीज की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर से मार्च के बीच आईओसी को एक से 1.1 अरब डॉलर, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल को प्रत्येक को 55 से 65 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमत में जब आखिरी बार बदलाव हुआ था तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत करीब 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अभी 120 डॉलर के आसपास है। जानकारों के मुताबिक डीजल की कीमत में 13.1 रुपये से 24.9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है। इसी तरह पेट्रोल की कीमत में 10.60 रुपये से 22.30 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर पेट्रोल /डीजल रूपये प्रति लीटर
दिल्ली 98.61/89.87
मुंबई 113.35/97.55
चैन्नई 104.43/94.47
कोलकाता 108.02/93.01
भोपाल 110.72/94.16
रांची 101.77/94.91
बेंगलुरु 103.93/88.14
पटना 109.20/94.29
चंडीगढ़ 98.06 /84.50
लखनऊ 98.46/90.01
नोएडा 98.68/90.21
(स्रोत- IOC SMS)
कच्चे तेल में फिर तेजी
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल के बाजार में भारी उठा पटक जारी है। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि कच्चा तेल प्रति बैरल 139 डॉलर के पार चला गया था जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर था। हालांकि बीच में यह फिर वापस आया था और 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था। आज शुरुआती कारोबार में इसमें फिर तेजी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड (Brendt) 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 120.7 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI crude) में भी 1.36 फीसदी की तेजी आई है।
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved