• img-fluid

    वीडियो: ‘खाकी की इज्जत खाक में मिलाता’ इंदौर पुलिस का ‘थप्पड़बाज थानेदार’

  • March 25, 2022

    इंदौर। अगर पुलिस (police) का नाम सुनकर मन में सुरक्षा और संवेदनशीलता का भाव एक सामान्य आदमी (Normal people) में आता है तो, ये खबर उस भाव के विपरीत है, इंदौर पुलिस (Indore police) गुंड़ों की पिटाई करते हुए जुलूस निकालने के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन कुछ समय से गरीब शहरी लोगों पर अपनी बर्बरता खुलकर दिखा रही है। पुलिसिया बर्बरता की तस्वीरें चाहे बाणगंगा इलाके में देखने को मिली हो, या फिर हीरानगर थाना इलाके में, हाल ही में रसोमा चौराहे पर ऐसी ही एक तस्वीर ने खाकी के दामन को फिर दागदार किया है.


    आखिर क्यों रिक्शा चालक पर भड़का SI बलराम दीक्षित

    ये वाक्या रसोमा चौराहे का बताया जा रहा है। इस चौराहे पर जब सब इंस्पेक्टर बलराम दीक्षित ड्यूटी कर रहे थे, तब ही एक ई-रिक्शा चालक वहां से निकला, उसके चौराहा पार करने के दौरान रिक्शा सब इंस्पेक्टर बलराम दीक्षित से जरा सा टकरा गया। जिसके बाद रिक्शा चालक ने उनसे माफी भी मांग ली थी, लेकिन बलराम दीक्षित को अपने पुलिसिया ‘बल’ पर इतना घमंड आ गया था कि उन्होंने न सिर्फ रिक्शा चालक को भद्दी गालियां देते हुए जमकर पीटा, साथ ही साथ मामूली सी आमदनी करने वाले रिक्शा चालक पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया। ‘थप्पड़बाज थानेदार’ बलराम दीक्षित के थप्पड़ में इतना ‘बल’ था कि असहाय रिक्शा चालक दर्द से कराह उठा।

    वर्दी की गर्मी में दिखाई ‘गुंडागर्दी’

    एक राहगीर ने बीच-बचाव करते हुए एसआई दीक्षित से मार खा रहे रिक्शा चालक को छुड़वाने की कोशिश भी की, लेकिन ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने उसकी भी एक ना सुनी। जी भर के पीटने के बाद इस थानोदार ने अपनी ‘थानेदारी’ भी दिखाई गरीब रिक्शा चालक से 500 रुपए की जबरन चालानी राशि भी भरवाई। । घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन शिकायत नहीं होने की वजह से पुलिस अधिकारी  अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

    आखिर कब तक चलेगी ‘तानाशाही’, क्या जनता की होती रहेगी सरेआम पिटाई ?

    पुलिसिया बर्बरता के ऐसे कई वीडियो पहले भी इंदौर में वायरल होते रहे हैं, कुछ पर कार्रवाई भी होती है, लेकिन इस कार्रवाई की सख्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस तरह की घटनाओं में कमी आने की जगह बार-बार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पुलिसकर्मियों का कहर आम लोगों पर बढ़ता जा रहा है, आम आदमी पुलिस से मदद की जगह खौफ खाता नजर आ रहा है, और सड़क पर पीटते हुए वायरल होता जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल सामने नजर आ रहा है, क्या पुलिस विभाग को अपने ही लोगों की करतूतों पर गुस्सा नहीं आ रहा है ? 

    देखें ‘थप्पड़बाज थानेदार’ की करतूत का वीडियो…

    Share:

    अक्षय कुमार ने कहा, फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश को झकझोर कर रख दिया

    Fri Mar 25 , 2022
    भोपाल। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में देश के बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। यह फिल्म एक ऐसी वेब बनकर आई, जिसमें सबको झकझोर कर रख दिया है। ये और बात है कि मेरी पिक्चर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved