• img-fluid

    योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ-केशव प्रसाद मौर्य फिर बने उप-मुख्यमंत्री

  • March 25, 2022


    लखनऊ । योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज दूसरी बार (Second Time) उत्‍तर प्रदेश (UP) के मुख्‍यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली (Took Oath) । योगी आदित्‍यनाथ के बाद केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brujesh Pathak) ने उपमुख्‍यमंत्री (Deputy Chief Minister) के तौर पर शपथ ली (Took Oath) । शपथ ग्रहण समारोह राजधानी लखनऊ के भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में आयोजित हुआ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शपथ दिलाई।समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्‍य, बीजेपी शासित राज्‍यों के ज्‍यादातर मुख्‍यमंत्री और बड़ी संख्‍या में लोग शामिल हुए।


    मुख्‍यमंत्री और दो उपमुख्‍यमंत्रियों के बाद 16 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद शामिल हैं।

    इसके बाद नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीचंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली, जबकि मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरू, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्यमंत्री को तौर पर शपथ ली ।

    गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को सर्वसम्मति से बीजेपीके नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुना गया था। पर्यवेक्षक के तौर पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया था। विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी विधायकों ने रजामंदी दे दी।

    बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को 255 सीटें मिलीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 तथा निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई। पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इसके 37 वर्ष पहले 1985 में नारायण दत्‍त तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी और तिवारी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। योगी आदित्यनाथ के खाते में 37 वर्ष बाद यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

    Share:

    8 ब्राह्मण, 8 दलित, 6 राजपूत...जानिए योगी 2.0 मंत्रिपरिषद में कैसे साधा गया जातिगत समीकरण

    Fri Mar 25 , 2022
    लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भव्य समारोह में लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 2 डेप्युटी सीएम समेत 52 मंत्रियों ने शपथ ली। सिराथू से हार के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य इस बार भी डेप्युटी सीएम बने हैं लेकिन दिनेश शर्मा का पत्ता कट गया है। उनकी जगह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved