जबलपुर। गोरखपुर के नेवी इनक्लेब में मैक्स लाइन इन्शोरेंस में मैज्योरिटी अमाउंट का लालच देकर महिला के खाते से 1 लाख 39 हजार 62 रुपए की ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता को घटना की जानकारी तब लगी जब ठगी होने के बाद शातिर आरोपी ने फोन बंद कर लिया। जिसके बाद महिला ने मैक्स लाइन इंश्योरेंस में पता किया तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नेवी इनक्लेब निवासी श्रुति जैसवाल पति स्पनिल जैसवाल ने शिकायत देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पॉलिसी मैक्स लाइन इंश्योरेंस में थी, जो खत्म हो चुकी थी।
उसके मेाबाइल पर फोन आया जिसमें शातिर ने मैक्स लाइन का अपने आप को एजेंट बताया और कहा कि वह मैच्योरिटी अमाउंट दिला देगा। पीडि़ता ने बताया कि उसकी डिटेल आदि लेकर शातिर आरोपी ने उसके बैंक खाते से 15 सितंबर 2021 से 7 अक्टूब 2021 के बीच , 1 लाख 39 हजार 62 रुपए ऑनलाइन निकाल लिए। जब बैंक से मैसेज आया तब उसे ठगी का पता चला। जिसके बाद उसने मैक्स लाइफ में फोन लगाया, लेकिन वहां बताया गया कि ऐसी कोई भी योजना उनकी नहीं है। आप ठगी का शिकार हो चुकीं है। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहर के है जो गैंग बनाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे है। मामले में सायबर सेल से जानकारियाँ साझा कीं है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved