इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में निगम जुटा है। आज सुबह भी निगमायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया, वहीं उद्यानों का भी कायाकल्प करवाया जा रहा है। प्रमुख उद्यानों में पाइप के माध्यम से सिंचाई करने के लिए पीएचई को पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए गए, वहीं सभी भवन निरीक्षकों को कहा गया कि वे 7 दिन में अपने-अपने क्षेत्र का सीएनडी वेस्ट यानी मलबा हटा लें। सभी उद्यान दरोगाओं को उनके क्षेत्र के उद्यानों में निंदाई, गुड़ाई और थाल बनाने के काम के साथ जो कम्पोस्ट पिट बने हैं, उनमें सूखी पत्तियों को भरकर खाद बनाने को भी कहा गया।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कल झोन 15 के विभिन्न वार्डों व शहर के विभिन्न स्थानों में प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत प्रात: 8 बजे से निरीक्षण प्रारंभ किया। आयुक्त द्वारा झोन 15 अंतर्गत लोकमान्य नगर, सिद्धार्थ कालोनी, उषा नगर, सुदामा नगर, रणजीत हनुमान मंदिर, महालक्ष्मी नगर, गुमास्ता नगर व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाली प्लॉटों पर कचरा दिखाई देने पर, कचरे की जांच कर दस्तावेजों के आधार पर संबंधितों के विरुद्ध स्पॉट फाइन करने के सीएसआई व दरोगा को निर्देश दिए गए, साथ ही उषानगर एक्सटेंशन में स्थित महालक्ष्मी मंदिर उद्यान में मिट्टी डालने, पौधारोपण करने, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही सिंचाई करने के भी संबंधितों को निर्देश दिए गए। गुमास्ता नगर आरएक्स गार्डन के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा गार्डन में पानी की कमी एवं बड़ा गाडन होने से पाइप के माध्यम से सिंचाई नहीं होने की जानकारी दिए जाने पर आयुक्त द्वारा पीएचई के सहायक यंत्री को गार्डन के अंदर पाइप लाइन डालकर 10 स्थानों पर सिंचाई हेतु नोजल लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे की गार्डन में सिंचाई का कार्य आसानी से हो सके। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को अपने-अपने झोन क्षेत्र में बने कम्पोस्ट के निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कम्पोस्ट में पत्तियों के ढेर के साथ बलून व पॉलीथिन या अन्य कोई ऐसा कचरा मिक्स हो रहा है तो उन्हे सेग्रिगेट कर अलग-अलग उठवाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved