भोपाल। न्यू पेंशन योजना 2005 बंद करने तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग सहित अन्य 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने आज 12 दफ्तर प्रांगण जवाहर चौक से विशाल महारैली निकाली। महारैली को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, समय पाल महासंघ, एवं मध्य प्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने भी समर्थन दिया है और रैली में भाग लेकर मांगों को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि, पड़ोसी राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू होने तथा केंद्र द्वारा स्पष्ट लेख करने कि राज्य सरकार न्यू पेंशन योजना लागू करने के लिए बंधन कारी नहीं है। वह चाहे तो पुरानी पेंशन योजना भी लागू कर सकती है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने फैसेले में न्यू पेंशन योजना को कर्मचारी विरोधी बताया है और केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अभीमत दिया है। उसके बावजूद भी मध्य प्रदेश सरकार 550000 एनपीएस धारी नियमित कर्मचारी एवं 48,000 स्थाई कर्मी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं कर रही है। उसके साथ ही कर्मचारियों की बरसों से सरकार में मांगे लंबित हैं लेकिन उनका निराकरण सरकार नहीं कर रही है।