वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड (New Zealand) अगले दो हफ्तों में अपने कई कोविड-19 महामारी (Covid-19) प्रतिबंधों को हटा लेगा, क्योंकि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) का प्रकोप कम होना शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने कहा कि अब लोगों को चार अप्रैल से रिटेल स्टोर, रेस्तरां और बार जैसी जगहों पर जाने के लिए वैक्सीनेटेड होने की जरूरत नहीं होगी. टीचर्स, पुलिस अधिकारियों और वेटरों सहित कई सारे कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की जरूरत को खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि, हेल्थ केयर वर्कर्स, बूढ़े लोगों की देखभाल करने वाले लोगों, सीमा पर काम करने वाले कर्मचारियों और करेक्शन ऑफिसर्स के लिए बरकरार रहेगा.
देश में शुक्रवार से 100 लोगों से अधिक की भीड़ नहीं जुटने वाले नियम को भी हटा लिया जाएगा. इसकी वजह से कॉन्सर्ट और मैराथॉन जैसे बड़े इवेंट्स एक बार फिर शुरू हो पाएंगे. इंडोर में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के नियमों में बदलाव कर अब इसे 200 लोगों तक कर दिया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसे हटा भी दिया जाएगा. हालांकि, लोगों को अभी भी बंद जगहों पर मास्क लगाना होगा, जिसमें दुकानें, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और स्कूल शामिल हैं. अर्डर्न ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को सीमित करने के लिए पिछले दो सालों में सरकार की कार्रवाइयों ने हजारों लोगों की जान बचाई और अर्थव्यवस्था को मदद की.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए खोले गए दरवाजे
जेसिंडा अर्डर्न ने कहा, ‘हम इसमें सफल हुए हैं, लेकिन ये बहुत ही कठिन रहा है. इस काम को करने के लिए सभी को कुछ न कुछ त्यागना पड़ा है, और कुछ को दूसरों की तुलना में अधिक त्याग करना पड़ा है.’ बदलावों का मतलब है कि पर्यटकों के न्यूजीलैंड में वापस आने से पहले कई प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे. इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने घोषणा की थी कि 12 अप्रैल से ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों और एक मई से अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन सहित कई अन्य देशों के पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा. शुरुआत में कोरोनावायरस का न्यूजीलैंड पर सबसे कम प्रभाव नजर आया था. इसके पीछे की वजह से सख्त कोविड नियम थे.
पर्यटन उद्योग हुआ प्रभावित
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की न्यूजीलैंड की विदेशी आय में लगभग 20 फीसदी और जीडीपी में 5 फीसदी की हिस्सेदारी है. लेकिन न्यूजीलैंड द्वारा महामारी शुरू होने के बाद दुनिया के कुछ सबसे सख्त सीमा नियंत्रण लागू किए गए. इसकी वजह से ये आय खत्म हो गई. महामारी शुरू होने के बाद से न्यूजीलैंड में कोरोनावायरस संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की काफी उच्च दर देखने को मिली थी. हर दिन यहां पर औसतन 17 हजार केस सामने आए. लेकिन अर्डर्न ने कहा कि मॉडलिंग से पता चलता है कि ऑकलैंड ओमिक्रॉन प्रकोप के चरम को पार कर चुका है और देश के बाकी हिस्सों में जल्द ही ऐसा देखने को मिलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved