• img-fluid

    सिल्वरलाइन परियोजना : सांसदों ने लोकसभा में उठाया विशेषाधिकार का मुद्दा

  • March 24, 2022


    नई दिल्ली । केरल (Kerala) से कांग्रेस सांसद (Congress MP) सुरेश कोडिकुन्निल (Suresh Kodikunnil) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा की गई हाथापाई और दुर्व्यवहार (Mayhem and Abuse) का मुद्दा (Issue) गुरुवार को लोकसभा (Loksabha) में उठाते हुए (Raise) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Speaker Om Birla) से विशेषाधिकार हनन (Breach of Privilege) के तहत कार्रवाई करने की मांग की (Demanded to Take Action) । आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने भी कांग्रेस सांसद का साथ देते हुए दिल्ली पुलिस के व्यवहार की शिकायत की।


    सुरेश कोडिकुन्निल ने लोकसभा में कहा कि सिल्वरलाइन परियोजना का विरोध करने के लिए 12 सांसद जिनमें महिला सांसद भी शामिल थी सुबह 10.45 बजे विजय चौक से संसद भवन परिसर के अंदर गांधी मूर्ति तक प्रोटेस्ट मार्च करना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें संसद के अंदर नहीं आने दिया। उनके साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बताने के बावजूद कि वो सांसद है , दिल्ली पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया।

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को लिखित में अपनी बात कहने को कहते हुए आश्वाशन दिया कि वो सबको अपने चैम्बर में बुला कर बात करेंगे और कार्रवाई करेंगे।

    दरअसल, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के सांसद एलडीएफ (लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट) सरकार की सिल्वरलाइन परियोजना का विरोध कर रहे हैं । इसी मुद्दे पर वे गुरुवार को विजय चौक से संसद भवन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा तक प्रोटेस्ट मार्च निकालना चाहते थे। इस दौरान जब दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई।

    दरअसल, कांग्रेस का कहना है कि सिल्वरलाइन परियोजना जनविरोधी है और इसे रोका जाना चाहिए। इस बीच गुरुवार को ही केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात भी की ।

    Share:

    एनटीपीसी के काम में बाधा डालने और हिंसा भड़काने में झारखंड के पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी को 10-10 साल की सजा

    Thu Mar 24 , 2022
    रांची । रांची (Ranchi) के अपर न्यायायुक्त (Additional Commissioner) विशाल श्रीवास्तव (Vishal Srivastava) की अदालत (Court) ने झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मंत्री (Former Minister) योगेंद्र साव (Yogendra Sao) और उनकी पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी (His Wife Former MLA Nirmala Devi) को चर्चित चिरुडीह हिंसा कांड (Chirudih Violence Case) में 10-10 साल की सजा सुनाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved