इंदौर। किशनगंज क्षेत्र के पिगडंबर में प्लॉट (Plot) पर बोरिंग कराए जाने की बात को लेकर हुए विवाद के दौरान भाजपा नेता (BJP leader) उदलसिंह चौहान के बेटे सुजीत की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने एबी रोड (AB Road) पर चक्कजाम किया था, जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच अन्य बदमाशों को भी चिह्नित किया गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर टीमें रवाना की गई हैं। जहां हत्या हुई वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि अप्रिय स्थिति दोबारा नहीं बन सके। वहीं हमले में शामिल दो बदमाशों के घर पर आज सुबह ही प्रशासन की टीम पहुंची और उन्हें ढहा दिया।
ग्रामीण एसपी भगवतसिंह बिर्दे के मुताबिक पुलिस ने सुजीत चौहान की हत्या में शामिल तीन आरोपियों लोकेश उर्फ राजा पिता राजू वर्मा और उसके भाई राकेश के साथ ही प्लॉट मालिक राकेश मेहर को भी गिरफ्तार किया है, जिसके प्लॉट पर बोरिंग किया जा रहा था। गौरतलब है कि हत्याकांड के बाद सुजीत के समर्थकों ने हाईवे पर भारी हंगामा मचाया था और चक्काजाम करते हुए कई गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया था। देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। महू और आसपास के क्षेत्र के लोग भी यहां पहुंचे थे, जिन्होंने खुलकर लाठियों और घातक हथियारों का उपयोग किया। एसपी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम आज सुबह जिला अस्पताल में किया गया। अस्पताल में भी पुलिस बल तैनात किया गया है। क्षेत्र में अंतिम यात्रा के दौरान किसी प्रकार की स्थिति न बने इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुजीत एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वह बड़ा बेटा था।
10 टीमें जांच-पड़ताल में जुटीं
हत्याकांड के बाद 10 टीमें बनाई गई हैं, जो पूरे घटनाक्रम की गुत्थी सुलझाने में लगी हैं। उन उपद्रवियों की भी तलाश की जा रही है, जिन्होंने न सिर्फ एबी रोड पर उत्पात मचाया, बल्कि कई गाडिय़ों को भी आग के हवाले किया था। पुलिस ने अब तक 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपियों के घर भी तलाशी ली गई।
चचेरे भाई का क्षेत्र में दबदबा
हत्याकांड में शामिल आरोपी लोकेश के चचेरे भाई राकेश डॉन निवासी गुजरखेड़ा का क्षेत्र में काफी दबदबा है और वह कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है। बताया जा रहा है कि वह 6 माह से जेल में बंद है। पुलिस ने हिंसा के बाद कुछ ऐसे आरोपियों को भी चिह्नित किया है, जिनमें मलकेस वर्मा, मुन्ना पिता कन्हैयालाल, रोहित पिता बनवारीलाल, भूरा पिता सुंदर, दर्शन पिता प्रकाश शामिल हैं।
कसिनों के मामले में जा चुका है जेल…मैरिज गार्डन भी तोड़ा
बताया जा रहा है कि एक आरोपी राजा वर्मा उर्फ दर्शन का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस की एक कार्रवाई में वह जेल जा चुका है। पुलिस ने कैसिनो के मामले में उसे आरोपी बनाया था। उसके खाते में कई ट्रांजेक्शन भी मिले थे। उसके परिवार से एक शख्स की बैंक में भी नौकरी बताई जा रही है। पुलिस ने दो मकानों के अलावा एक मैरिज गार्डन पर बना निर्माण भी तोड़ा। गार्डन में भी आरोपियों के परिवार ने अवैध निर्माण कर कब्जा किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved