• img-fluid

    INDORE : महीने भर में सारे पेट्रोल पम्पों पर पीयूसी सेंटर अनिवार्य

  • March 24, 2022

     

    • प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के बाद अब वाहनों पर भी होगी कार्रवाई, आरटीओ पंजीयन भी होंगे निरस्त

    इंदौर। शहर का वायु प्रदूषण सुधारने के लिए उद्योगों के बाद अब वाहनों पर भी कार्रवाई शुरू की जा रही है। जिले के सभी पेट्रोल पम्पों को निर्देश दिए हैं कि वे महीनेभर में प्रदूषण की जांच के लिए पीयूसी सेंटर स्थापित करें और जो वाहन प्रदूषण फैलाते पाए जाएंगे उनका आरटीओ से रजिस्ट्रेशन निरस्त कराएंगे। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एक्शन प्लान इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए गए।


    कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि इंदौर जिले के सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण की जांच हेतु पीयूसी स्थापित कराए जाएं। सभी ऑयल कंपनियों को प्रत्येक पेट्रोल पंप पर पीयूसी स्थापित करने हेतु एक माह की समय अवधि प्रदान की जाए। यदि इस समय अवधि में पीयूसी सेंटर स्थापित नहीं किए जाते हैं तो संबंधित ऑयल कंपनियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि ऐसे संस्थान जिनके पीयूसी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं, उनकी जांच कराई जाए तथा फेल हो चुके पीयूसी के संस्थानों पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन जो प्रदूषण जांच में फेल हो चुके हैं, उन सब पर जुर्माना करते हुए 10 दिवस का समय दिया जाए। यदि 10 दिवस बाद भी वाहन प्रदूषण जांच में फेल होते हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की जाए।

    Share:

    ग्रेटर ब्रजेश्वरी में बनी अवैध इमारत ढहाना शुरू

    Thu Mar 24 , 2022
    सुबह-सुबह पहुंचा निगम का अमला…आधा हिस्सा जेसीबी से ढहाया और पोकलेन भी बुलाई इंदौर। आज सुबह नगर निगम की टीम ने ग्रेटर ब्रजेश्वरी में बनी अवैध इमारत को ढहाना शुरू कर दिया। वहां किसी प्रकार की सक्षम स्वीकृति लिए बिना इमारत का निर्माण किया जा रहा था। अचानक भारी-भरकम अमला क्षेत्र में जैसे ही पहुंचा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved