img-fluid

पहले दिन साढ़े 7 हजार से अधिक बच्चों को लगाई Vaccin

March 24, 2022

  • उज्जैन शहर के 20 सेन्टरों पर 1500 से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण-आज भी लग रहे टीके

उज्जैन। 12 से 14 साल तक के उम्र के बच्चों का टीकाकरण बुधवार से शुरु हो गया था। पहले दिन जिले में टारगेट के लगभग 40 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों ने स्कूलों में बने सेंटरों पर जाकर वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। पूरे जिले में कल शाम तक साढ़े 7 हजार से ज्यादा बच्चों ने टीके लगवाए। आज सुबह से भी अभियान चल रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि कल से 12 से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु कर दिया गया। इसके लिए जिले में अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और निर्धारित स्कूलों में टीके लगाने की व्यवस्था की गई है। उज्जैन शहर में इसके लिए 20 स्कूलों में शिविर लगाए जा रहे हैं। कल उज्जैन के 20 केन्द्रों पर 3110 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था।


इसके अंतर्गत 1505 बच्चों ने पूरे शहर में वैक्सीन के डोज लगवाए। इसके अलावा बडऩगर में 22 केन्द्रों पर 2880 बच्चों को टीके लगाने का टारगेट था। यहाँ 1040 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। घटिया तहसील के 20 सेन्टरों पर 1660 टीके के टारगेट के मुकाबले 743, खाचरौद के 40 सेंटरों पर 3020 टीकों के मुकाबले 1731, महिदपुर के 33 सेंटरों पर 3300 के लक्ष्य के मुकाबले 889, तराना के 26 सेंटरों पर 1900 के लक्ष्य के मुकाबले 612 तथा ताजपुर के 23 सेंटरों पर 1880 टीका लगाने के टारगेट के मुकाबले 1152 बच्चों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। अभियान की शुरुआत के पहले दिन जिले के कुल 186 सेंटरों पर 17 हजार 750 बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके एवज में कल दिनभर में 7 हजार 672 बच्चों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। 12 से 14 साल के बच्चों में भी वैक्सीन को लेकर उत्साह नजर आ रहा था। आज भी सुबह से सभी सेंटरों पर पूरे जिले में इस आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Share:

साढ़े 3 माह बाद उज्जैन कोरोना मुक्त

Thu Mar 24 , 2022
पूरे जिले में इस बीमारी का एक भी एक्टिव मरीज नहीं बचा-तीसरी लहर में 5 हजार 285 लोग जिले में हुए संक्रमित उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर शुरु होने के आज साढ़े 3 माह बाद उज्जैन जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो पाया है। दो दिन पहले तक जिले में कोरोना का एक मरीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved