img-fluid

शराब ठेके के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

March 23, 2022

मुरैना। मुरैना शहर के बैरियर क्षेत्र में स्थित शराब ठेका के पास बुधवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। युवक के सिर में गहरा जख्म है, इसलिए माना जा रहा है कि उसकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



सिविल लाइन थाने से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर देशी शराब ठेका क्रमांक 3 के सामने रखी हुई टेबल पर एक युवक का शव सुबह सफाई करने वाले कर्मचारी को दिखा। सफाई करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। चूंकि युवक के सिर में गहरा जख्म था, इसलिए माना जा रहा है कि युवक के सिर में सरिया या अन्य चीज से वार कर उसकी हत्या की गई है। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम पहुंची।

खास बात यह है कि जहां हत्या हुई है वहां 3 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। मृतक की शिनाख्त राजेश कड़ेरा निवासी गोपालपुरा के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने के लिए जानकारी जुटाने में लगी हुई है। शिनाख्त होने के बाद शव विच्छेदन के लिए भिजवाया गया।

 

Share:

पूर्व CJI आरसी लाहोटी का निधन, गुना के थे रहने वाले, पीएम ने जताया शोक

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली। देश के पूर्व CJI रमेश चंद्र लाहोटी का बुधवार को निधन हो गया। मूलत: मध्यप्रदेश के गुना (Guna of Madhya Pradesh) के रहने वाले जस्टिस आरसी लाहोटी (Justice RC Lahoti) ने नोएडा के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 82 वर्ष के थे।रिटायरमेंट के बाद से ही वह नोएडा में रह रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved