img-fluid

पंजाब में रिश्वत मांगने वालों की करें इस मोबाइल नंबर पर शिकायत, सीएम ने जारी किया नंबर

March 23, 2022


चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है (Someone asks for a Bribe) तो मना मत करो (Do not say No), उसकी वीडियो बनाकर (Making Video) 9501200200 पर भेज दो (Send)। हमारा स्टाफ ​निष्पक्ष जांच करेगा और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।


इससे पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार राज्य में संविदा पर काम करने वाले 35,000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित करेगी। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘समूह सी और डी के 35,000 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है।”मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक फैसला है।” उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले उनकी पार्टी ने सत्ता में आने पर संविदा कर्मियों की सेवाएं नियमित करने का वादा किया था। उन्होंने विधानसभा के अगले सत्र से पहले इस संबंध में विधेयक का मसौदा तैयार करने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है, ताकि उसे विधानसभा में पारित कराया जा सके और उसे लागू किया जा सके।

भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव से भर्ती के लिए संविदा और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था को समाप्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और फैसले लिए जाएंगे। गौरतलब है कि मान ने कुछ दिन पहले सरकारी विभागों में 25,000 रिक्त पदों को भरने की भी घोषणा की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 नौकरियां दी जाएंगी और बाकी भर्तियां अन्य विभागों में की जाएंगी।

Share:

कमलनाथ का तंज, शिवराज ने दो वर्ष में प्रदेश का विकास नहीं जनता को गुमराह किया

Wed Mar 23 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार (Congress’s Kamal Nath government in Madhya Pradesh) गिरने के बाद दो साल पहले आज के ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार की सत्ता में वापसी हुई थी। शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) के चौथे कार्यकाल के बुधवार को दो साल पूरे हो गए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved