टेक्सास। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रही हैं जिसमें तूफान (Tornado) के बीच फंसा एक ट्रक (Truck) नजर आता है. पहले तूफान इसे अपनी ओर खींचता है और फिर पलट देता है, इसके बाद ट्रक फिर से अपने पहियों पर खड़ा हो जाता है, फिर ड्राइवर इसे तूफान से दूर ले जाता है। अमेरिका (US) के टेक्सास (Texas) और ओकलाहोमा (Oklahoma) में भयंकर चक्रवाती तूफान (Tornado) आया, इस तूफान में पेड़ उखड़ गए और घरों को नुकसान पहुंचा। यह तूफान इतना तेज था कि हाईवे (Highway) और एयरपोर्ट (Airport) भी बंद करने की नौबत आ गई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण तेज आंधी चलती है और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। नष्ट हुए घरों और सड़कों पर फैले मलबे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही हैं, अमेरिका में यूटिलिटीज़ का डेटा कलेक्ट करता है, उनका कहना है कि इस तूफान के कारण 45,000 लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है, इस चक्रवाती तूफानों को टेक्सास के जैक्सब्रो में लुलिंग कस्बे और राउंड रॉक्स और ओकलाहोमा में किंग्सटन से उठने की खबरें मिली हैं।
देखिए वीडियो कैसे तूफान में तिनका बनकर उड़ी गाड़ियां..
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved