img-fluid

राहु के राशि परिवर्तन से इन लोगों की बढ़ेगी परेशानी, देखें कहीं आपकी राशि तो नही यहां शामिल

March 23, 2022

नई दिल्‍ली. ज्योतिष शास्त्र(Astrology) में राहु को पाप ग्रह कहा गया है. इसके अलावा इसे मायाबी ग्रह भी कहा जाता है. इस ग्रह की चाल को समझना बहुत मुश्किल होता है. आम जीवन में घटने वाली घटनाओं का सीधा संबंध राहु ग्रह से होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मायाबी ग्रह राहु 12 अप्रैल को अपनी चाल बदलेगा. वक्री अवस्था में राहु वृषभ से मेष राशि में प्रवेश करेगा. राहु 18 वर्षों के बाद मेष राशि (Aries) में आने वाला है. ऐसे में राहु का यह गोचर 3 राशियों सें संबंधित जातकों के लिए परेशानियों का कारण बन सकता है.


मेष (Aries)
इस राशि पर मंगल का प्रभाव रहता है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल (Mars) के ग्रहों का सेनापित कहा गया है. मेष राशि में राहु के वक्री अवस्था में प्रवेश से कुछ मामलों में नकारात्मक फल मिल सकता है. राहु गोचर (Rahu transit) की अवधि में क्रोध से बचना होगा. आर्थिक नुकसान (economic loss) हो सकता है.

तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों राहु गोचर के दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस राशि में इस वक्त केतु विराजामान हैं. साथ ही राहु की नजर भी रहने वाली है. जीवन में अचानक परेशानियां आ सकती हैं. लक्ष्य हासिल करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा.

मकर (Capricorn)
मकर राशि के लिए को राहु जीवन में परेशानी खड़ा कर सकता है. नौकरी-रोजगार के कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. रिलेशनशिप खराब हो सकता है. साथ ही वाणी में भी दोष हो सकता है. गोचर के दौरान क्रोध से बचना होगा. कार्यस्थल पर अधिकारी परेशान कर सकते हैं. मन में अनावश्यक भय बना रह सकता है. धन की बचत करना अच्छा रहेगा.

(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

बुध का मीन राशि में गोचर इन राशियों के लिए बेहद अशुभ, मुश्किलों से होगा सामना

Wed Mar 23 , 2022
नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बुध को शुभ ग्रह माना जाता है. बुध को बुद्धि, गणित, व्यापार का कारक माना जाता है. बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी माने जाते हैं. 24 मार्च 2022 को बुध मीन राशि(Pisces) में गोचर करेंगे. बुध को सभी ग्रहों के बीच राजकुमार (Prince) का दर्जा दिया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved