img-fluid

सांवेर रोड की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, तीन घंटों में पाया गया काबू

March 22, 2022

इंदौर। सांवेर रोड (Sanwer Road) इलाके में स्थित दो फैक्ट्रियों (factories) में मंगलवार अल सुबह आग लग गई। यह दोनों फैक्ट्रियां पास-पास ही हैं। जिसके चलते एक दूसरी फैक्ट्री भी चपेट में आ गई। दो फायर स्टेशनों की गाड़ियों ने करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक इस अग्निकांड (fire incident) में फैक्ट्री के अंदर रखी मशीनें पूरी तरह से स्वाहा हो गई। आग लगने का शुरुआती कारण शार्ट सर्किट सामने आया है।



जानकारी के अनुसार फायर टीम को अलसुबह सुबह 4 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि न्यू सेमी स्टील फेब्रिकेशन में आग लगी है। सूचना के बाद यहां गाड़ियों को रवाना किया गया। यहां मशीन की केबलों में हुए शार्ट सर्किट से आग बढ़ती गई। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को भारी मशक्कत करना पड़ी। फैक्ट्री मोहम्मद नासिर पुत्र मोहम्मद निजाम की है। जहां स्टील का काम किया जाता है। न्यू सेमी स्टील में आग लगने के कारण पास में स्थित आरपी ओझा की पूजा मशीनरी एंड मैन्युफेक्चरिंग में भी आग लग गई। जिसमें अंदर रखी प्लास्टिक शीट्स और केबल जल गई।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक उन्हें पहले सूचना पूजा मशीनरी की मिली थी। लेकिन जब यहां पहुंचे तो न्यू सेमी स्टील पर बड़ी लपटें देखी गई थी। फायर टीम ने करीब 35 हजार से अधिक लीटर पानी डालने के बाद दोनों जगह आग पर काबू किया।

 

Share:

भोपाल शहर में रंगपंचमी के बाद फिर निगम करेगा कार्रवाई, जाने कहा-कहा चलेगा निगम का हथौड़ा

Tue Mar 22 , 2022
भोपाल। त्योहारों के चलते भोपाल शहर (Bhopal city) में पसरे अतिक्रमण की कार्रवाई रुकी हुई थी। लेकिन, नगर निगम (municipal Corporation) फिर कार्रवाई करने जा रहा है।रंगपंचमी के बाद निगम का दल फिर सड़कों पर उतरेगा। नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब (Encroachment Officer Qamar Shakib) ने जानकारी दी है। साथ ही सड़क पर खड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved