img-fluid

Gully Boy रैपर MC Tod Fod का हुआ निधन, जाने मौत का कारण

March 22, 2022

नई द‍िल्ली। गली बॉय के धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) उर्फ एमसी तोड़-फोड़ का निधन हो गया है। उनके निधन की वजह कार एक्सीडेंट बताई जा रही है। एमसी तोड़-फोड़ (MC Tod Fod) ने 24 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेश परमार के निधन की खबर सामने आने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। धर्मेश परमार ने रणवीर सिंह की गली बॉय के साउंडट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वह एक सिंगिंग बैंड का भी हिस्सा थे, जिसका नाम स्वदेशी है।


स्वदेशी बैंड ने धर्मेश परमार की मौत की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि धर्मेश परमार यानि एमसी तोड़-फोड़ (MC sabotage) की कार का एक्सीडेंट हो गया, इस एक्सीडेंट (Accident) में उनकी मौत हो गई है। लेकिन, उनके परिवार की तरफ से अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दूसरी ओर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए धर्मेश को श्रद्धांजलि दी है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

रणवीर सिंह के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने भी धर्मेश उर्फ एमसी तोड़-फोड़ को श्रद्धांजलि दी है. इंस्टाग्राम पर उनके बैंड ने एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी और अंतिम संस्कार से संबंधित डिटेल भी साझा की. ‘स्वदेशी मेला’ में एमसी तोड़-फोड़ की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करते हुए उनके निधन की जानकारी दी गई है। वहीं रैपर रफ्तार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें, धर्मेश परमार का एक एल्बम ‘ट्रुथ एंड बास’ इसी महीने की आठ तारीख को रिलीज हुआ था, जिसे उनके फैंस से खूब प्यार मिला। अपने छोटे से करियर में धर्मेश परमार ने कई इंटरनेशनल सिंगिंग परफॉर्मेंसेस भी दी और खूब तारीफें बटोरीं।

Share:

दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की खदान में डूबने से मौत

Tue Mar 22 , 2022
राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र (Countryside Biaora Police Station Area) में मंगलवार दोपहर ग्राम पीपल्बेआश्रम (Village Pipalbeashram) के समीप गंगा वेअरहाउस (warehouse) के पीछे खदान में नहाने के दौरान पानी में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर विवेचना शुरु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved