img-fluid

ऑटिज्म पीड़ित किशोरी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 13 घंटे में तैरकर श्रीलंका से पहुंची तमिलनाडु

March 22, 2022

रामेश्वरम । ऑटिज्म (autism) से पीड़ित एक किशोरी जिया राय (jiya rai) ने 13 घंटे में तैरकर (swimming) श्रीलंका से तमिलनाडु (Sri Lanka to Tamil Nadu) पहुंचकर एक रिकॉर्ड (record) बनाया है. श्रीलंका से तैरकर तमिलनाडु पहुंची मुंबई की 13 वर्षीय जिया राय को 2022 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. जो बच्चों के लिए भारत में सर्वोच्च पुरस्कार है. जिया राय ने रविवार को 13 घंटे में श्रीलंका के थलाइमन्नार बस्ती से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक का सफर तैरकर पूरा किया. मुंबई की 13 वर्षीय जिया राय भारतीय नौसेना के एक अधिकारी की बेटी हैं.


राय ने ऑटिज्म के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 29 किलोमीटर की दूरी तैरकर तय की. इस किशोरी को अधिकारियों से पहले ही आव्रजन मंजूरी मिली थी. जिया राय ने सुबह 4.15 बजे अपनी यात्रा शुरू की और शाम 5.20 बजे तक अपने लक्ष्य पर पहुंच गईं. जिया राय के पिता मदन राय ने मीडिया को बताया कि ‘पहले तीन घंटों तक उसके लिए तैरना मुश्किल था. मेरी बेटी ऑटिज्म से पीड़ित है और बोलने की क्षमता खो चुकी है.’ राय ने कहा कि वह इसे एक बड़ी उपलब्धि मानती है.

पुलिस प्रमुख ने किया स्वागत
अपने गंतव्य पर पहुंचने पर तैराक जिया राय का स्वागत उत्साही भीड़ ने किया. तमिलनाडु के पुलिस प्रमुख सिलेंद्र बाबू ने किशोरी को सम्मानित किया. बाबू ने पाक जलडमरूमध्य में इस तैराकी को सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि ‘यहां मिल्क शार्क नामक खतरनाक मछली का भी आवास है. इसी तरह, बहुत सारी जेलीफिश भी हैं. पाक जलडमरूमध्य में दिन की तुलना में रात में तैरना बहुत आसान है.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारत में युवाओं को तैराकी में उपलब्धि हासिल करने के लिए आगे आना चाहिए.

ऑटिज्म पीड़ित किशोरी ने बनाया रिकॉर्ड, 13 घंटे में तैरकर श्रीलंका से पहुंची तमिलनाडु
बहरहाल जिया राय के लिए रिकॉर्ड बनाना कोई नया काम नहीं है. 2020 में जिया राय ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक तैरकर लगभग 9 घंटे में 36 किलोमीटर की दूरी तय की थी. राय को 2022 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो बच्चों के लिए भारत में सर्वोच्च पुरस्कार है.

Share:

समंदर किनारे लेटी ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लेटी ये एक्‍ट्रेस, तस्‍वीरें हुई वायरल

Tue Mar 22 , 2022
मुंबई। अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगाने वाली इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) की हर अदा लोगों को दीवाना बना देती है. आए दिन वो ऐसी तस्वीरें शेयर कर देती हैं जो लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती है. इसी बीच एक्ट्रेस सफेद कपड़े पहनकर (actress wearing white clothes) बीच की ऐसी तस्वीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved