• img-fluid

    बाबा रामदेव की कंपनी में निवेश का अवसर, 24 मार्च को खुल रहा Ruchi Soya का FPO

  • March 22, 2022

    नई दिल्ली। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि सपोर्टेड (Patanjali Supported) रुचि सोया (Ruchi Soya FPO) का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (follow-on public offer-FPO) अगले सप्ताह से खुल रहा है। यह एफपीओ करीब 4,300 करोड़ रुपये का है। रुचि सोया का FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है। इस बीच बाबा रामदेव ने खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया को “वैश्विक ब्रांड” बनाने की महत्वाकांक्षा की घोषणा की है। रामदेव ने कहा कि कंपनी वैश्विक पहुंच को मजबूत करने के साथ-साथ भारत में ग्रामीण स्तर पर खुद को मजबूत बना रही है।

    कंपनी के शेयर गिरे
    बीएसई पर रुचि सोया के शेयरों पर बिकवाली हावी रहा। कंपनी के शेयर आज 94.35 रुपये यानी 9.39% की गिरावट के साथ 910.10 रुपये पर बंद हुए। शेयरों ने दिनभर के कारोबार कें अपना सबसे हाई 948.70 रुपये और सबसे लो 831 रुपये पर पहुंचे थे।


    जानिए इश्यू के बारे में 8 बातें
    1. एफपीओ गुरुवार, 24 मार्च 2022 को सदस्यता के लिए खुलेगा और सोमवार, 28 मार्च, 2022 को बंद होगा।

    2. कंपनी ने अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के लिए ₹615 से ₹650 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

    3. इस इश्यू में कुल ₹4,300 करोड़ की राशि के लिए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें एलिजिबल कर्मचारियों के लिए 10,000 इक्विटी शेयरों रिजर्व हैं।

    4. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 23 मार्च 2022 को खुलेगी। बता दें कि रुचि सोया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजरों के साथ विचार-परामर्श कर रही है।

    5. इश्यू के तहत, योग्य संस्थागत खरीदारों 50% से अधिक का प्रस्ताव आवंटन नहीं होगा। Non-Institutional Bidders के लिए 15% से ज्यादा का प्रस्ताव आवंटन नहीं होगा और रिटेल निवेशकों के लिए 35% से कम का प्रस्ताव आवंटन के लिए उपलब्ध है।

    6. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड जैसी कंपनियां इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

    7. वर्तमान में, पतंजलि के पास रुचि सोया का 98.9% हिस्सा है, जबकि सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 1.1% है। एफपीओ के बाद, खाद्य तेल कंपनी में पतंजलि की हिस्सेदारी घटकर 81 फीसदी रह जाएगी, जबकि सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़कर 19% हो जाएगी।

    8. 2019 में पतंजलि ने 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के जरिए रुचि सोया को खरीदा। रुचि सोया मुख्य रूप से तिलहन प्रोसेसिंग, खाना पकाने के तेल के रूप में उपयोग के लिए कच्चे खाद्य तेल को परिष्कृत करने, सोया उत्पादों के निर्माण और मूल्य वर्धित उत्पादों के व्यवसाय में काम करती है।

    Share:

    राहुल गांधी ने महंगाई को केन्द्र सरकार को घेरा, कहा- देश की जनता को फर्क पड़ रहा है, BJP को नहीं

    Tue Mar 22 , 2022
    नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress President) और सांसद (MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महंगाई (expensiveness) को लेकर लगातार केंद्र सरकार (Central government) पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे भारत की जनता को फर्क पड़ रहा है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved