जबलपुर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग (Investigation Wing of Income Tax Department) ने सोमवार को जबलपुर के दो शुगर व्यापारियों के जबलपुर, नरसिंहपुर और भोपाल स्थित 15 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। दोनों व्यापारी टैक्स बचाने के लिए नौकरों के नाम पर थोक व्यापार (wholesale trade) कर रहे थे। प्रारम्भिक जांच में व्यापारियों के घर से बड़ी मात्रा में सोने और हीरे की ज्वेलरी समेत लेन-देन से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। आशंका है कि 100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी की गई है।
गोरखपुर थानांतर्गत एपीआर कालोनी कटंगा निवासी सुगर और ऑयल व्यापारी के घर में आज सोमवार को तड़के आयकर विभाग ने रेड मारी है, मौके पर उपस्थित टीम व्यापारी की संपत्ति और व्यापार से संबंधित दस्ताबेज खंगाल रही है।
सूत्रों ने बताया कि एपीआर कालोनी कटंगा में निवासरत शक्कर कारोबारी भरत चिनानी और सुरेश हथवानी के घर और ऑफिस में आज सुबह इनकम टैक्स विभाग ने दबिश दी है। पता चला है कि भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर समेत कारोबारी के पंद्रह ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। इसमें बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है, टीम ने यहां से ढेरों दस्तावेज भी जब्त किए हैं, पता चला है कि शक्कर कारोबारी टैक्स बचाने के लिए अपने नौकरों के नाम से इन्वॉइस जारी करता था। फिलहाल सरकारी कार्रवाई जारी है।