• img-fluid

    एक बार फिर प्रमोद सावंत होंगे गोवा के मुख्यमंत्री

  • March 21, 2022

    पणजी। बीजेपी (BJP) गोवा (Goa) में मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने एक बार फिर प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) पर भरोसा जताया है। राज्य में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया। इस तरह प्रमोद सावंत ने गोवा में मुख्यमंत्री बनने की रेस में जीत हासिल कर ली है और वह अब राज्य में दूसरी बार बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे।

    सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल (BJP Legislature Party) की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों नरेंद्र सिंह तोमर (Central Supervisors Narendra Singh Tomar) और एल मुरुगन की मौजूदगी में सावंत को अपना नेता चुना गया। सावंत ने 2019 में मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की मृत्यु के बाद गोवा की बागडोर संभाली थी। गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 20 सीटें जीती थीं, जो 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने से सिर्फ एक कम थी। लेकिन सरकार गठन के लिए एमजीपी के दो विधायकों और निर्दलीयों ने समर्थन देने का ऐलान किया। इस तरह देश के सबसे छोटे राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया। यह लगातार तीसरी बार है जब बीजेपी राज्य में सरकार बना रही है। ऐसे में लोगों की पार्टी से उम्मीदें भी अधिक हैं।


    2017 के चुनावों में, कांग्रेस (Congress) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को लुभाने में कामयाब रही। वहीं, अब गोवा के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव हो चुका है। ऐसे में बीजेपी नेता और विधायक नई सरकार (new government) बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलने वाले हैं। दरअसल, इस बात की पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सावंत के नाम पर मुहर लग सकती है। लेकिन इस बात की खबरें सामने आई कि कुछ विधायक सावंत को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं थे। हालांकि, अब इन सभी बातों पर विराम लग चुका है और सावंत एक बार फिर गोवा की कमान अपने हाथों में लेने वाले हैं। गोवा में हुए चुनावों में उन्होंने पार्टी को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

    इससे पहले, गोवा में बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए सावंत के अलावा बीजेपी विधायक एवं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और गोवा के रहने वाले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर के नामों पर भी चर्चा हो रही है। बीजेपी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तानावडे ने रविवार को कहा था कि गोवा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 23 से 25 मार्च के बीच होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

    Share:

    उत्तराखंड: धामी की धमक बरक़रार, फिर संभालेंगे सरकार

    Mon Mar 21 , 2022
    देहरादून। बीजेपी (BJP) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) पर फिर से भरोसा जताया है। सोमवार को देहरादून (Dehradun) में विधायक दल की बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर मुहर लगी। इस बैठक में खटीमा (Khatima) सीट से चुनाव हारने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी को फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved