img-fluid

योगी के शपथ ग्रहण समारोह को शानदार बनाने के लिए BJP ने की ये खास तैयारी

March 21, 2022

लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरो से चल रही है। इस शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) को भव्य बनाने के लिए प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों से साधु-संतों को लखनऊ आने का बुलावा भेजा गया है। पार्टी की ओर से यहां तक निर्देश दिए गए हैं कि लखनऊ आने वाले हर कार्यकर्ता को अपनी गाड़ी पर झंडे लगा कर आना होगा।

शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होने वाला है। इसे भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जबरदस्त तैयारियां की हैं। ये तैयारियां ऐसी हैं कि शपथ ग्रहण वाले दिन उत्तर प्रदेश के हर जिले, शहर, तहसील कस्बे और गांव के मंदिरों में घंटे बजेंगे। आरतियां होंगी और लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना होगी। यही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी मठ-मंदिरों से साधु-संतों को शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ आने का बुलावा भेजा गया है। पार्टी की ओर से यहां तक निर्देश दिए गए हैं कि लखनऊ आने वाले हर कार्यकर्ता को अपनी गाड़ी पर झंडे लगा कर आना होगा।

भारतीय जनता पार्टी शपथ ग्रहण समारोह को एक भव्य एतिहासिक समारोह (grand historical event) के तौर पर आयोजित करने की तैयारी कर रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक लखनऊ में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के सभी जिलों (all districts), मंडल और शक्ति केंद्रों (Circles and Power Centers) तक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके लिए बाकायदा जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सूची बनाकर प्रदेश मुख्यालय में भेजें, ताकि उसी अनुसार व्यवस्थाएं की जा सकें। भाजपा के निर्देश के मुताबिक तय हुआ है कि जिस दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, उस दिन सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक प्रदेश के सभी शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके के मंदिरों में लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना करेंगे।


भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (BJP spokesperson Rakesh Tripathi) के मुताबिक भारतीय हिंदू सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्यक्रम से पहले पूजा-अर्चना तो होती ही है, फिर योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण जैसा पुनीत कार्यक्रम हो तो कार्यकर्ता मंदिरों में लोक कल्याण के लिए पूजा-अर्चना करेंगे ही। शपथ ग्रहण समारोह की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पार्टी की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र से दो-दो कार्यकर्ताओं को एक दिन पहले यानी 24 मार्च को ही लखनऊ बुलवा लिया गया है। पार्टी ने निर्देश दिया है कि लखनऊ आने वाले सभी कार्यकर्ता जो अपने वाहनों से आ रहे हों, वह गाड़ियों पर झंडा लगाकर आएं। इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख चौराहों, बाजारों में होर्डिंग लगाने और उसे पूरी तरीके से सुसज्जित करने का भी निर्देश दिया गया है।

भाजपा के एक प्रमुख नेता कहते हैं कि योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल और उसके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों, शहरों, तहसीलों, कस्बों और गांवों तक के प्रमुख चौराहे होर्डिंग्स और झंडे-बैनरों से लकदक कर दिए जाएंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। भाजपा की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में पूरे प्रदेश के मठ-मंदिरों के साधु-संतों की सूची बनाकर उन्हें शपथ ग्रहण में लाने के लिए कहा गया है। इसकी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक को दी गई है।

भाजपा सिर्फ मठ मंदिरों के साधु-संतों को ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख वर्गों के लोगों को भी लखनऊ आमंत्रित किया है। जिसमें समाजसेवी, साहित्यकार, प्रोफेशनल्स, डॉक्टर, इंजीनियर समेत हर वर्ग और समुदाय के लोग शामिल हैं। लखनऊ पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रदेश कार्यालय से ही सभी लोगों के लिए आमंत्रण कार्ड और प्रवेश पत्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के मुताबिक 25 मार्च को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह एक एतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Share:

Women’s World cup: पाक को 13 साल बाद मिली वर्ल्ड कप में जीत, भारतीय टीम को हुआ बड़ा फायदा

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप (ICC Women World Cup) में पाकिस्तान की महिला टीम को 13 साल बाद जीत नसीब हुई है। सोमवार को खेले गये मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज (West Indies Women vs Pakistan Women) को 8 विकेट से हराया। बारिश के कारण मैच 20-20 ओवर का कराया गया। वेस्टइंडीज की टीम (West Indies […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved