• img-fluid

    Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 8 काम, नहीं तो आ सकती है दरिद्रता

  • March 21, 2022


    नई दिल्ली: नवरात्रि का त्योहार देश भर में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. ‘नवरात्रि’ संस्कृत के 2 शब्दों नव और रत्रि से बना है, जिसका अर्थ है 9 रातें. नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. साल भर में 4 नवरात्रि आती हैं, जिनमें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का अधिक महत्व बताया गया है. चैत्र नवरात्रि मार्च-अप्रैल में आती हैं और शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर के बीच आती हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी.

    माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान कुछ कामों को करने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि अगर कोई नवरात्रि में इन कामों को करता है तो उसे दरिद्रता के साथ-साथ कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए अब उन कामों के बारे में भी जान लीजिए, जिन्हें नवरात्रि के दौरान करने से बचना चाहिए.

    1. नाखून काटना : नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान नाखून काटने की मनाही होती है. आपने देखा भी होगा कि कई लोग नवरात्रि शुरू होने के पहले ही नाखून काट लेते हैं, ताकि 9 दिनों में नाखून काटने की जरूरत न पड़े. कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी क्रोधित हो जाती हैं और फिर उनके क्रोध का सामना करना पड़ता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.

    2. बाल कटवाना : नवरात्रि के दौरान कटिंग और शेविंग कराने से बचें. कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने से भविष्‍य में सफल होने की संभावना कम हो जाती हैं. इसलिए 9 दिनों तक बाल और बियर्ड कटवाने से बचें.


    3. नॉनवेज खाना : 9 दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. इन 9 दिनों तक देवी भक्त उपवास रखते हैं और देवी की पूजा करते हैं. इसलिए नवरात्रि के दौरान सभी प्रकार के नॉनवेज फूड खाने से बचना चाहिए.

    4. प्याज-लहसुन खाना : प्याज और लहसुन, तामसिक भोजन के रूप में आते हैं. तामसिक का मतलब है कि प्याज-लहसुन मन और शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. माना जाता है कि वे मानसिक थकान का कारण भी बनते हैं. नवरात्रि के दौरान तामसी खाद्य पदार्थों का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता. इसलिए 9 दिनों तक सात्विक भोजन करना चाहिए.

    5. शराब का सेवन करना : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी पवित्र समारोह या त्योहार के दौरान शराब के सेवन से पूरी तरह बचना चाहिए. चैत्र नवरात्रि देवी मां की आराधना के लिए सबसे पवित्र माने जाते हैं, इसलिए नवरात्रि पूजा के 9 दिनों के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.

    6. लेदर की चीजें पहनना : चमड़े के बेल्ट, जूते, जैकेट, ब्रेसलेट आदि पहनने से बचना चाहिए. इसके पीछे का कारण है कि चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है और इसे अशुभ माना जाता है. इसलिए नवरात्रि में लेदर से बनी चीजों को पहनने से बचना चाहिए.

    7. किसी को अपशब्द बोलना : नवरात्रि के दौरान किसी से भी अशुभ या अपशब्द बोलने से बचना चाहिए. इसका कारण है कि नवरात्रि देवी की भक्ति और आराधना करने का समय होता है. अगर इस दौरान गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं, तो देवी मां क्रोधित हो सकती हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

    Share:

    बॉलीवुड डेब्यू करेंगी Rajinikanth की लाडली Aishwaryaa, इस फिल्म से आजमाएंगी 'लक'

    Mon Mar 21 , 2022
    मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. फिक्र की बात नहीं है. इस बार ऐश्वर्या पर्सनल नहीं, बल्कि प्रोफेशन लाइफ को लेकर हेडलाइंस में आई हैं. असल में रजनीकांत की लाडली ऐश्वर्या बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर चुकी हैं. हां… हां… बिल्कुल सही पढ़ा आपने. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved