• img-fluid

    गेर से सराबोर होगा इंदौर, इस बार कोई पाबंदी भी नहीं लगाई

  • March 21, 2022

    अहमदाबाद, मुंबई, वडोदरा, हैदराबाद से भी गेर देखने आ रहे हैं कई लोग, इस बार दोगुना रहेगा जमावड़ा, पुलिस प्रशासन, निगम ने जुटाई सारी व्यवस्थाएं

    इंदौर। दो साल बाद रंगपंचमी पर परम्परागत गेर कल निकलेगी, जिससे मध्य क्षेत्र रंग-गुलाल टेसू के फूलों से सराबोर नजर आएगा। 4 से 5 लाख का जमावड़ा इस बार गेर में रहेगा। पुलिस, प्रशासन, निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया, वहीं गेर आयोजक भी मिसाइल परीक्षण से लेकर टेसू के फूलों से गुलाल तैयार करने सहित अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हैं। बरसाना की लट्ठमार होली का नजारा भी दिखेगा, तो बांके बिहारी का ढोल संगम कॉर्नर गेर में नजर आएगा।

    इस तरह की गेर सिर्फ इंदौर में ही निकलती है, जिसका 70 साल पुराना इतिहास रहा है। कोरोना के चलते दो साल तक गेर निकालने की अनुमति नहीं दी, मगर इस बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जोर-शोर से होली खेलने और गेर निकालने की अनुमति दी, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन और निगम ने भी किसी तरह की कोई पाबंदी गेर आयोजकों पर नहीं लगाई, सिर्फ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते चल रहे निर्माण कार्य के कारण थोड़ा मार्ग में परिवर्तन किया है, लेकिन निगम अमले ने कल देर रात तक और आज भी गेर मार्ग पर बचे हुए सारे आवश्यक कार्य कर दिए। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर कराया जा रहा है, वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक राजवाड़ा पर अस्थायी कंट्रोल रूम रहेगा। वहीं गेर मार्ग को 5 सेक्टर में बांटा है। साढ़े 4 हजार से अधिक जवानों के साथ सभी अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हिन्द रक्षक समिति द्वारा राधा-कृष्ण फाग यात्रा निकाली जा रही है। विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ और एकलव्य गौड़ द्वारा इस फाग यात्रा की तैयारी इस बार जोर-शोर से की जा रही है। इस बार फाग यात्रा में भी पूर्वकी तुलना में अधिक लोगों का जमावड़ा रहेगा। वहीं रसिया कॉर्नर नवयुवक मंडल मॉरल क्लब की भी गेर निकलेगी, जिसमें गाडिय़ों की संख्या दो गुना की गई है और डीजे के साथ ढोल और पानी के टैंकरों से वर्षा करने के प्रबंध किए गए हैं। संगम कॉर्नर चल समारोह समिति की गेर संगम कॉर्नर से निकलेगी। समिति अध्यक्ष खंडेलवाल ने बताया कि हेदराबाद, मुंबई, बड़ोदा, अहमदाबाद से भी कई लोग गेर देखने आ रहे हैं।बरसाना की टीम लट्ठमार होली खेलते चलेगी। वहीं 8 हजार किलो टेसू के फूलों से गुलाल तैयार की गई है। देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती हुई युवाओं की चलेगी।

    कल वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित, 9 रास्ते बदले

    पुलिस अफसरों ने गेर को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और डायवर्शन किए गए रास्तों समेत प्रतिबंधित रास्तों का भी जायजा लिया। राजवाड़ा जाने वाले रास्ते पर सिर्फ गेर में शामिल होने वाले लोगों को इंट्री दी जाएगी। अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहन चालकों के लिए भी अलग-अलग 6 जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गेर में शामिल होने और देखने के लिए शहर के लोगों के अलावा बाहर के लोग भी आते हैं। उधर इमरजेंसी के लिए आने वाले वाहन, एंबुलेंस को एबी रोड पर चलने की सलाह दी है।

    गेर को लेकर राजवाड़ा तक जाने वाले 9 रास्तों पर वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन रास्तों में हेमिल्टन रोड और फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा, इमली बाजार से राजवाड़ा, बड़वाली चौकी से गोराकुंड, यशवंत रोड व आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा, रामलक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार, नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार, मालगंज से लौहारपट्टी, अंतिम चौराहे से लौहारपट्टी, जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा की गलियों में वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। जवाहर मार्ग व राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस और

    लोडिंग वाहन प्रतिबिंधित रहेंगे, वहीं डायवर्शन रोड के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि जो मृगनयनी चौराहे से एयरपोर्ट और गंगवाल जाना चाहते हैं, वे मृगनयनी से इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति की ओर से आना-जाना कर सकेंगे, वहीं नगर निगम से शिवालय, मरीमाता चौराहे से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड, किला रोड की ओर आना-जाना कर सकेंगे। धार की तरफ से आने वाले वाहन चालक को एबी रोड जाना चाहते हैं, वे गंगवाल से होते हुए महू नाका पलसीकर वाले रोड से भंवरकुआं या अग्रसेन चौराहे से एबी रोड पर जा सकेंगे।

    गेर में सम्मिलित होने वाले लोगों के वाहनों के लिए 6 जगह पार्किंग…

     रगंपचमी में गेर के आयोजन के दौरान पुलिस ने रास्तों के डायवर्सन और पार्किंग स्थलों को मार्क करते हुए कल सभी जगह भ्रमण भी किया। कल राजवाड़ा और उसके आसपास सेे गेर में शामिल होने के लिए जो लोग आएंगे, उनकी पार्किंग की व्यवस्था मृगनयनी चौराहा स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग, संजय सेतु पार्किंग, मच्छी बाजार पार्किंग, हरसिद्धी मंदिर के पास और मालगंज सब्जी मंडी में पार्क सकेंगे।

    टाट भिगोकर मारने वालों पर रहेंगी निगाहें

    पुलिस-प्रशासन ने हालांकि गेर में घुसने वाले असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। वहीं संगम कॉर्नर गेर के आयोजक कमलेश खंडेलवाल का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व तेजाजी नगर मंदिर तेली बाखल के पास और मोरसली गली क्षेत्र में टाट भिगो-भिगोकर मारते हैं, जिसके चलते कई बार वाहनों के ड्राइवरों को भी चोंट लगी। इस बार भी पुलिस-प्रशासन को ऐसे तत्वों के खिलाफ निगाह रखते हुए कार्रवाई करना होगी।

    टोरी कॉर्नर की परंपरागत गेर इस बार भी नहीं

    टोरी कॉर्नर की 73 साल से निकल रही गेर इस बार नहीं निकाली जा रही है। दरअसल, गेर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिसके कारण आयोजकों को गोराकुंड से अनुमति मिली, जबकि संचालक शेखर गिरी जो मार्ग चाह रहे थे उस पर अनुमति ना मिलने के चलते उन्होंने गेर नहीं निकालने का निर्णय लिया और अब अगले साल ही यह गेर निकलेगी।

    रंगपंचमी पर स्थानीय अवकाश भी घोषित

    साल में जो तीन स्थानीय अवकाश कलेक्टर द्वारा घोषित किए जाते हैं उनमें से एक कल रंगपंचमी को घोषित किया गया है। दरअसल, इंदौर में ही रंगपंचमी धूमधाम से मनती है और गेर का आयोजन भी किया जा रहा है। लिहाजा कलेक्टर मनीष सिंह ने कल 22 मार्च को इंदौर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि निजी क्षेत्र में कामकाज होता भी है। वहीं कल शराब दुकानें भी दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।

    Share:

    Russia-Ukraine War: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया, कितने भारतीय छात्रों को अब तक यूक्रेन से निकाला

    Mon Mar 21 , 2022
    नई दिल्ली: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कहा कि उसने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 22,500 भारतीय छात्रों को निकालने का ‘बहुत बड़ा काम’ पूरा कर लिया है जिसके बाद कोर्ट ने उससे संबंधित दो मुकदमों को सोमवार को बंद कर दिया. चीफ जस्‍ट‍िस एन वी रमण (CJI N V Ramana) और न्यायमूर्ति कृष्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved