• img-fluid

    तेलुगु एक्ट्रेस गायत्री का कार एक्सीडेंट से निधन, परिवार के साथ होली सेलिब्रेट करके आ रही थीं वापस

  • March 21, 2022


    मुंबई: पॉपुलर तेलुगु एक्ट्रेस गायत्री (Gayatri) यानी कि डॉली डी क्रूज (Dolly D Cruz) जो वेब सीरीज मैडम सर मैडम अन्ते (Madam Sir Madam Ante) से पॉपुलर का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने दोस्त के साथ गाड़ी से घर आ रही थीं और उनका हैदराबाद के गच्चीबोली एरिया में निधन हो गया.

    गायत्री की उम्र सिर्फ 26 साल थी. गायत्री के निधन से पूरी साइथ इंडस्ट्री सदमे में हैं. उनके फैंस भी काफी दुखी हैं. कम ही उम्र में गायत्री इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री शुक्रवार रात को अपने घर से होली सेलिब्रेट करके वापस लौट रही थीं.

    वेबसाइट के मुताबिक उनका दोस्त गाड़ी चला रहा था, लेकिन तभी उनका गाड़ी से कंट्रोल हट गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. गायत्री के साथ उनके दोस्त का भी निधन हो गया है. गायत्री को जहां ऑन द स्पॉट मृत घोषित कर दिया था वहीं राठौड़ को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर भी उन्हें बचा नहीं पाए. कहा जा रहा है कि इस दौरान एक और महिला का निधन हुआ है.


    बता दें कि गायत्री को उनके यूट्यूब चैनल जलसा रायदु से पॉपुलैरिटी मिली थी. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. फैंस उनकी फोटोज और वीडियोज को काफी पसंद करते थे. इसके अलावा गायत्री ने कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया है.

    गायत्री के निधन की जानकारी उनकी दोस्त और को एक्टर सुरेखा वाणी ने शेयर की जिन्होंने शो में उनकी मां का किरदार निभाया था. उन्होंने लिखा, तुम इतनी जल्दी कैसे हमें छोड़ कर जा सकती हो. हमने साथ में खूब अच्छा समय बिताया है. अभी भी मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है. क्या तुम जल्दी वापस आ सकती हो, हम साथ में पार्टी करेंगे. काफी कुछ तुमसे शेयर करना है. जल्दी आ जाओ प्लीज. तुम बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं. मैं तुम्हें याद नहीं करना चाहती. लव यू हमेशा.

    Share:

    hijab cases: प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को बड़ा झटका, परीक्षा देने के लिए नहीं मिलेगा दूसरा मौका

    Mon Mar 21 , 2022
    बेंगलुरु। कर्नाटक (karnataka) में हिजाब मामले (hijab cases) को लेकर परीक्षा का बहिष्कार (boycott the exam) कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए छात्रों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने ऐसे छात्रों को प्रेक्टिकल एग्जाम में शामिल होने के लिए दूसरा मौका देने से इनकार कर दिया है। राज्य में पीयू 2 के सैकड़ों छात्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved