img-fluid

15 स्पोर्ट्स व्हील चेयर दिलवाई तब खेल सके दिव्यांग टूर्नामेंट

March 21, 2022


कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बार फिर की मानवीय मदद, हौंसला अफजाही के लिए भी पहुंचे, तीन राज्यों की टीमों के बीच चल रहे हैं मैच
इंदौर।
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) जहां एक तरफ माफियाओं (Mafia) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते रहे, वहीं दूसरी तरफ विधवा, बुजुर्ग से लेकर दिव्यांगों (Handicapped) और अन्य पीडि़तों को भी मानवीय मदद करते रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश की विकलांगों की क्रिकेट टीम (Cricket Team) को उन्होंने 15 विशेष स्पोट्र्स व्हील चेयर दिलवाई, जिसके चलते वे तीन राज्यों की चल रही क्रिकेट सीरिज टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके। कलेक्टर हौंसला अफजाई करने भी पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में बीसीसीआई (BCCI) के तहत भी ऐसा टूर्नामेंट होगा, जिसमें इंदौर के खिलाड़ी भी शामिल हो सकेंगे।


चाहे भूमाफिया हो, राशन, मिलावटी या अन्य असामाजिक तत्व, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई में कोई कसर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने नहीं छोड़ी और किसी तरह के दबाव-प्रभाव में भी नहीं आए, वहीं कोरोना काल (Corona Cal) में मरीजों के लिए तमाम व्यवस्थाएं जुटाने के अलावा बुजुर्गों, विधवाओं और अन्य पीडि़तों की भी निरंतर मदद करते रहे हैं। मकान-दुकानों के अवैध कब्जे से भी कई बुजुर्गों को उन्होंने राहत दिलवाई है। इसी कड़ी में दिव्यांग क्रिकेट खिलाडिय़ों को भी विशेष स्पोर्ट्स व्हील चेयर (Sports Wheel Chair) उपलब्ध करवाई गई, जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है। एमराल्ड हाइट्स स्कूल (Emerald Heights School) में दिव्यांगों की प्रदेश क्रिकेट टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ना सिर्फ हिस्सा ले रही है, बल्कि धूम भी मचा रही है। कल कलेक्टर इन दिव्यांग खिलाडिय़ों से मिलने पहुंचे और उन्हें हरसंभव मदद, साधन-सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भी भरोसा दिलाया। कलेक्टर सिंह के मुताबिक बीसीसीआई ने कमेटी बनाई है, जिसमें दिव्यांग क्रिकेट कमेटी का भी गठन किया है। लिहाजा भविष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट होने पर इंदौर के खिलाड़ी भी उसमें शामिल हो सकेंगे। कलेक्टर द्वारा दिलवाई ट्राइसिकलों के माध्यम से ही दिव्यांग क्रिकेट खेल सके।


ट्विटर हैंडल पर एक लाख फॉलोअर्स भी हो गए
कलेक्टर इंदौर (Collector indore) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर फॉलोअर्स (Followers) की संख्या एक लाख पहुंच गई है। किसी भी सरकारी-व्यक्तिगत एकाउंट की तुलना में यह संख्या सर्वाधिक है, जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर कलेक्टर और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी और कहा कि यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि प्रशासन और नागरिकों में सीधा संवाद हो तो चीजें स्वत: स्फूर्त ही बेहतर होने लगती है। इससे भ्रम के कुहांसे भी साफ होते हैं।

Share:

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल : इमरजेंसी मेडिकल मामलों के लिए 2 साल में कैजुअल्टी विभाग तक शुरू नहीं हो पाया

Mon Mar 21 , 2022
कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते कोविड सेंटर की पहचान बनकर रह गई 250 करोड़ रुपए के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की इंदौर, प्रदीप मिश्रा। लगभग 2 साल बाद भी आधी से कम सुविधाओं व अधूरे संसाधनों के साथ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (super specialty hospital) अपने नाम और काम को सार्थक करने के लिए संघर्ष करता नजर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved