• img-fluid

    IPL 2022: कोलकाता के लिए बैटिंग ऑर्डर बना बड़ी समस्या, कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया टीम का प्लान

  • March 20, 2022


    नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले अपने प्लान को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि उन्हें शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है और वो चाहेंगे कि उनकी टीम इस सीजन में इसी अंदाज में खेले। अय्यर इससे पहले दिल्ली की टीम के कप्तान रहे चुके हैं और उनकी अगुवाई में टीम फाइनल तक पहुंची थी। उन्होंने यह भी बताया कि टीम मैंनेजमेंट के साथ उन्होंने कई बार बैटिंग ऑर्डर को लेकर बात की है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि इस सीजन टीम का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा और वेंकटेश अय्यर किस नंबर पर खेलेंगे।

    अय्यर को केकेआर ने नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद अपनी फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट के लिए बातचीत में उन्होंने कहा “जब मैं केकेआर के खिलाफ खेला हूं, तो वे एक टीम के रूप में आक्रामक और निडर रहे हैं। पहली गेंद से ही, वे आपको बैकफुट पर रखना पसंद करते हैं। आपको ऐसी मानसिकता रखने की जरूरत है और एक बल्लेबाज के रूप में मेरी भी यही मानसिकता है। कप्तान के रूप में मैं टीम से यही सोच चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हम वहां जाएं, जितना संभव हो सके अपना स्वाभाविक खेल खेलें, अगर हम सस्ते में आउट होते हैं तो बहुत पछतावा नहीं होता है। आप जो कुछ भी करते हैं वह टीम के लिए करते हैं और खुद को पीछे रखते हैं।”


    पिछले साल गिल और अय्यर ने किया था कमाल
    केकेआर के लिए पिछले साल शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की थी। वेंकटेश ने 10 मैचों में 41.11 के औसत के साथ 370 रन बनाए थे और टीम की सफलता में अहम योगदान दिया था। इस साल एलेक्स हेल्स के बाहर होने पर वेंकटेश के साथ रहाणे पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इस पर श्रेयस ने कहा, “उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर हमने अभी कुछ तय नहीं किया है। मुझे कोच और प्रबंधन के साथ बातचीत करने की जरूरत है।”

    अय्यर ने आगे कहा “जब मैंने भारत के लिए खेलते हुए वेंकी के साथ ये बातचीत की थी, तो हम उसे जिस भी स्थान पर मौका मिलता है वह खेलने के लिए तैयार है। वह बहुत लचीला है। उसने केकेआर के लिए टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह एक टीम मैन है, मैंने उसे मैदान पर देखा है। जब भी मैंने उससे पूछा कि हम एक टीम के रूप में कैसे करेंगे, वह हमेशा सकारात्मक होता है और जीतने की बात करता है।”

    किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस
    श्रेयस खुद भारत के लिए पांचवें नंबर पर खेलते हैं। हालांकि, कोलकाता के लिए वह अपने पसंदीदा स्थान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। उनका कहना है कि टीम को जहां भी उनकी जरूरत है, वहां खेलने में सहज हैं। उन्होंने कहा “आप मूल रूप से खुद को एक किसी एक काम के लिए तय नहीं कर सकते। यह बदल सकता है। एक दिन मैं पावर हिटर हो सकता हूं और दूसरे दिन पारी को संभालने का काम कर सकता हूं। भूमिकाएं परिस्थितियों के अनुसार बदल सकती हैं। आप पारी को एंकर करने के लिए एक विशेष खिलाड़ी पर भरोसा नहीं कर सकते।”

    अय्यर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी पसंद
    श्रेयस ने कहा “मूल रूप से टीम के सभी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होती है। व्यक्तिगत रूप से, मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद है और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही जगह है क्योंकि मैं उस स्थान पर बहुत लंबे समय से बल्लेबाजी कर रहा हूं। हालांकि, मैं लचीला हूं और जहां भी मेरी टीम को मेरी जरूरत है वहां बल्लेबाजी करने में खुशी होती है। मैं इसके साथ सहज हूं।”

    Share:

    भारत के लिए टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं Shikhar Dhawan, बताया वापसी का पूरा प्लान

    Sun Mar 20 , 2022
    नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के पहले फेज में शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे। इसके बावजूद उन्हें भारत की टी-20 टीम में जगह नहीं मिली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका मिला था और वनडे सीरीज में उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved