कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक के बाद एक फायरिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य (Samik Bhattacharya) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की कानून व्यवस्था लगातार गिर रही है और रसातल में पहुंच गई है। इसके अलावा ममता कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) द्वारा यह कहे जाने पर कि गोली बंदूक नहीं होंगे तो पुलिस और न्यायालय भी नहीं रहेगा, भट्टाचार्य ने सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कहा है कि राज्य में संविधान की शपथ लेने वाले एक मंत्री अगर इस तरह का बयान दे रहे हैं कि राज्य में फायरिंग की घटनाएं होनी जरूरी है तो समझा जा सकता है कि यहां कानून व्यवस्था किस हद तक गिर चुकी है। इसके अलावा हकीम ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश- बिहार से हथियार बंगाल लाए जा रहे हैं। इस पर भी सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर राज्य की कानून व्यवस्था कितनी विफल है कि हथियार तस्कर आराम से अपना हथियार बंगाल भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो कानून व्यवस्था इतनी टाइट है कि वहां अपराधियों को या तो जेल भेजा जा रहा है या स्वर्ग में। अपराध खत्म हो गए हैं इसलिए अपराधी अपने जंग लगे हुए हथियारों को बंगाल भेज रहे हैं और यहां मंत्री उनके इस्तेमाल की हिदायत भी दे रहे हैं। एजेंस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved